14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भाजपा फिर जीत जाएगी पर मुझे आपका साथ चाहिए

मन की बात के नाम से स्कूल ने किया आयोजन, अभिभावकों को पोस्टकार्ड लिखे  

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rahul Singh

Dec 15, 2018

letter to Father

letter to Father

खंडवा. 'पापा, आप टोबेको छोड़ दें, इससे कैंसर होता है...Ó, और 'भाजपा फिर जीत जाएगी पर मुझे आपका साथ चाहिए।Ó कुछ ऐसी ही पंक्तियों ने बच्चों ने अपने अभिभावकों को लिखे पोस्टकार्ड में लिखी तो पढऩे वाले भी भावुक हो गए। दरअसल, मन की बात के नाम से स्कूल आयोजन किया, जिसमें बच्चों से कहा गया कि वे पोस्टकार्ड में वे बातें लिखें तो सामान्यत: वे उनसे नहीं कह पाते हैं। ये आयोजन बचपन एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में हुआ। जिसमें कक्षा 1 से 6 तक के बच्चो को पोस्ट कार्ड दिए गए थे।

पढि़ए, बच्चों ने कैसे लिखी अपने मन की बात...
- डियर पापा और मम्मी, मैं आप से बहुत प्यार करती हूं। पापा-मम्मा आप दोनों बहुत बिजी रहते हो। मैं आपके साथ समय बिताना चाहती हूं। मुझे आपके प्यार व टाइम की बहुत जरूरत है। मुझे पता है कि आप कितने उदास हो, क्योंकि आपने कितनी भागदौड़ की, तब भी भाजपा हार गई और कांग्रेस जीत गई। कोई बात नहीं भाजपा फिर जीत जाएगी लेकिन मुझे आपका समय चाहिए। आपकी प्यारी बेटी।
- मम्मा, मैं आपसे कुछ बोलना चाहती हूं। आपने हमारे लिए आज तक जो भी किया, हमें बहुत अच्छा लगता है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मेरी तरफ से विश है कि आप हमेशा खुश रहो।
- डियर पापा, मैं आपसे एक रिक्वेस्ट करना चाहती हूं, पापा आप टौबेको खाना छोड़ दो, क्योंकि इससे कैंसर होता है। अगर आप छोड़ देंगे तो फिर जो कहोगे वो करूंगी, मैं आपको खोना नहीं चाहती हूं। आई लव यू।
- डियर पापा एंड मम्मा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। पापा मैं आपके साथ बहुत सारा समय गुजारना चाहती हूं। आप प्लीज, प्लीज, प्लीज मुझे थोड़ा और समय दिया करो। मैं आपके गले लगकर बहुत सारी बातें करना चाहती हूं। पापा, आप बहुत अच्छे हो। मैं बड़ी होकर कलेक्टर बन कर आपका सपना पूरा करना चाहती हूं। मैंने आपसे कभी कहा नहीं लेकिन मैं आपकी बहुत परवाह करती हूं। मैं आपको स्वस्थ और खुश देखना चाहती हूं। आपकी प्यारी बेटी।
- मम्मी-पापा, आपसे मुझे कुछ भी नहीं चाहिए, सिवाए एक चीज के। आप दोनों का प्यार। मुझे पता है कि आप लोग मुझे डांटते हो क्योंकि मेरा भविष्य अच्छा हो इसलिए।