खंडवा.
अरब सागर में बने मानसूनी सिस्टम से हो रही बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। शुक्रवार से शुरू हुई बारिश रात को अति तेज बारिश में बदल गई। वहीं, शनिवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहा, जिसके चलते नदियों में उफान आ गया। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मोरटक्का पुल सहित खंडवा-अमरावती हाईवे पर ठिटियाजोशी के पुल को बंद करना पड़ा। वहीं, जिले के दोनों प्रमुख बांधों के भी गेट खोलना पड़े। पिछले 30 घंटों से हो रही भारी बारिश के चलते जन जीवन भी अस्त-व्यस्त रहा। कई मार्गों का संपर्क भी शहर और गांवों से टूट गया।
जिले में बारिश का दौर गुरुवार से शुरू हुआ था, जो शुक्रवार सुबह तक चला। शाम तक बारिश थमे रहने के रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो रात होते होते तेज बारिश में बदल गया। आधी रात से अति वृष्टि की स्थिति शुरू हुई जो शनिवार शाम तक जारी रही। भारी बारिश का असर पूरे जिले में देखने को मिला। बारिश के चलते नर्मदा पर बने इंदिरा सागर बांध के 20 में से 12 गेट और ओंकारेश्वर बांध के पूरे 23 गेट खोलना पड़ गए। ओंकारेश्वर बांध से 45 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा था। वहीं, इंदिरा सागर से 34736 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। सुक्ता नदी पर बने भगवंत सागर बांध के सुबह 3 गेट और दोपहर बाद पूरे 6 गेट खोले गए।
देखते देखते पुल के 15 फीट ऊपर पहुंचा पानी
ओंकारेश्वर बांध से छोड़े जा रहे पानी से नदी का जल स्तर भी तेजी से बढऩे लगा। इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थित मोरटक्का पुल का वॉटर लेवल सुबह 8 बजे 164 मीटर पहुंचते ही पुल बंद किया गया। यहां इतनी तेजी से पानी बढ़ा कि महज तीन से चार घंटे में 170 मीटर पर पहुंच गया। देर रात तक नर्मदा पुल के 15 फीट ऊपर से बह रही थी। यहां आसपास बने होटल, झोपडिय़ां सभी डूब गए। पुलिस ने यहां सुबह 8 बजे से ही आवागमन बंद कर दिया था। यहां अगले तीन से चार दिन आवागमन बंद रहने की संभावना है।
शहर में कई मार्गों पर आवागमन हुआ अवरूद्ध
भारी बारिश के चलते तीन पुलिया और रामेश्वर पुलिया नाला भी उफान पर आ गया। आनंद नगर को जोडऩे वाले दोनों रास्ते बंद होने से पुलिस ने भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया। छोटे वाहनों के लिए एकमात्र रास्ता लाल चौकी रेलवे गेट का रहा। वहीं, छोटी आबना और बड़ी आबना भी उफान पर रही। सुबह 8 बजे से खंडवा-पंधाना मार्ग पर आबना के पुल पर पानी आने से यहां भी आवागमन रोकना पड़ा। वहीं, रामनगर के आगे ठिटियाजोशी स्थित आबना के पुल पर भी पानी आने से यहां भी खंडवा-अमरावती हाईवे सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक बंद रहा।