24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वार्ड में रोशनी की दरकार, सड़कें मांग रहीं मरहम

वार्ड- 5 में फूटी टंकी, लीकेज पाइप से पानी की सप्लाई, जर्जर हो चुके हैं रास्ते, गंदगी से लोग परेशान

2 min read
Google source verification
Light is needed in the ward, roads are asking for ointment

road

खंडवा. नगर पालिक निगम के किशोर कुमार गांगुली वार्ड में सबसे बड़ी समस्या यहां की जर्जर सड़के हैं। इस वार्ड में एक एनवीडीए कॉलोनी भी आती है जहां मप्र शासन के वन मंत्री डॉ. विजय शाह समेत कई अधिकारी रहते हैं। एक कॉलेज समेत शासकीय कार्यालय भी यहां संचालित हैं। बावजूद इसके विकास के नाम पर यहां शून्य प्रगति है। पेयजल प्रदाय करने वाली पानी की टंकी फूट चुकी हैं और सप्लाय देने वाले पाइप लीकेज हैं। यहीं इसी वार्ड के नारायण नगर, कोहेफिजा कॉलोनी, शांतिनगर, साईं रीजेंसी, अमन नगर के अंदरूनी रास्ते खराब हैं और नालियों का पानी निकाली के प्रबंध नहीं हैं। आवारा कुत्तों की बड़ी समस्या है।
प्रमुख समस्याएं
- एनवीडीए कॉलोनी में फूटी टंकी, लीकेज पाइप से हजारों लीटर पेयजल की बर्बादी हो रही।
- एनवीडीए कॉलोनी से गुजरने वाले भारी वाहनों से सड़कें खराब हो गईं और उड़ती धूल से एलर्जी के मरीज बढ़ रहे।
- वत्सला विहार के बगीचे में ड्रेनेज नहीं होने से गंदगी होती है, इसलिए पार्क सालभर उपयोग में नहीं आता।
- वार्ड के अधिकांश इलाकों में स्ट्रीट लाइट का इंतजाम नहीं होने से शाम के बाद अंधेरा रहता है।
- ज्यादातर कॉलोनी के अंदरूनी रास्ते जर्जर हाल हो चुके हैं और नाली के पानी की निकासी के प्रबंध नहीं हैं।
वर्जन...
रास्तों में रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट नहीं हैं। सड़के जर्जर हो चुकी हैं। बिजली बिल भी ज्यादा आता है यहां, इसकी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है।
- झल्लन कनौजिया
.....................
पार्षद सिर्फ चुनाव के समय आते हैं। जर्जर हो चुकी सड़कों पर आए दिन लोग गिरते हैं। डंपर, हाइवा दिनभर गुजरते हैं। शाम होते ही कॉलोनियों में अंधेरा हो जाता है।
- अनिल अग्रवाल
.....................

स्ट्रीट लाइट, नाली से पानी निकासी, सड़कों का सुधार पहली जरूरत है। पार्षद की शह पर अवैध निर्माण हो रहें हैं। इच्छा शक्ति की कमी के कारण विकास कार्य रुके हैं।
- यशवंत सिलावट
.....................
शांति नगर के तिराहा पर स्ट्रीट लाइट की समस्या है और आसपास गंदगी रहती है। नालियों से जल निकासी की समस्या भी कई जगहों पर वार्ड में है। सर्विस रोड जर्जर हैं।
- अनीता सिन्हा
.....................
किशोर कुमार गांगुली वार्ड सिविल लाइन क्षेत्र में होने से कुछ गांव भी जुड़े हैं। इसलिए पहली प्राथमिकता है कि इस वार्ड में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और आयोजन के लिए कम्युनिटी हॉल का निर्माण हो जाए। सड़क, बिजली, पानी के लिए हर रोज प्रयास हो रहे हैं।
- राम सिंह रावत, पार्षद
.....................
वार्ड- 5: किशोर कुमार गांगुली वार्ड
आबादी- 10, 000
मतदाता- 6200
कॉलोनियां- 17