खंडवा. नूरानी मस्जिद खंडवा के मौलाना पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। उनके खिलाफ मोघट रोड थाना में एफआइआर भी दर्ज है। अब इस प्रकरण में मुस्लित समाज के कुछ लोगों का कहना है कि खंडवा में धर्म परिवर्तन नहीं किया गया। शिकायत करने वाला पहले से मुस्लिम धर्म को मान रहा है। उसने दबाव में आकर झूठी कहानी रचाी और रिपोर्ट कर दी। मुस्लिम समाज के यह सदस्य शनिवार को एसपी विवेक सिंह से मिलने पहुंचे। अपना पक्ष रखते हुए मांग की है कि सच सामने लाने के लिए उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। गौरतलब है कि अक्षय गौर पिता गोविंद गौर निवासी प्रेम प्रभु पुरम खंडवा की रिपोर्ट पर नुरानी मस्जिद खानशाहवली के मौलाना अमीनुल कादरी के विरूद्ध आइपीसी की धारा 295ए एवं 3,5 मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत एफआइआर की गई है।
महाराष्ट्र में किया धर्म परिवर्तन
एसपी के पास पहुंचे पार्षद मो. सब्बीर कादरी का कहना है कि झूठी शिकायत करने वाला अक्षय गौर पेशे से इंजीनियर है। वह महाराष्ट्र से धर्म बदलकर आया है और कई महीनों से इस्लाम को मान रहा है। खंडवा में कई मस्जिदों में वह नमाज पढ़ने जा चुका है। अब उसने दबाव में आकर यहां धर्म परिवर्तन का आरोप लगा दिया।
भगवा लव ट्रेप चल रहा
मुस्लिम नेता पार्षद मो. सब्बीर कादरी का आरोप है कि मुस्लिमों के लिए लव जिहाद कह दिया लेकिन मौजूदा समय में भगवा लव ट्रेप चल रहा है। कुछ दिन पहले एक मुस्लिम लड़की को भी भगाकर लाया गया और वह गणेश तलाई में रह रही थी। आरोप लगाया कि हिन्दू संगठन भगवा लव ट्रेप करने वालों को ढाई लाख रुपए देते हैं। उन्हें संरक्षण देते हैं।