24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेड इन-यूएसए और मेड इन-स्पेन की 9एमएम पिस्टल की हो रही थी तस्करी

खकनार से खंडवा में डिलीवरी करने लाई जा रही पांच पिस्टल पकड़ी, बाइक सावर दो आरोपी गिरफ्तार,पद्मनगर पुलिस ने गोलजोशी के पास की कार्रवाई, तीसरा आरोपी मोबाइल पर बता रहा था डिलीवरी पाइंट की लोकेशन

2 min read
Google source verification
Made in-USA and Made in-Spain 9mm pistol was smuggled

Made in-USA and Made in-Spain 9mm pistol was smuggled

खंडवा. पद्मनगर थाना पुलिस ने ग्राम गोलजोशी के पास हथियार तस्करी करते हुए दो बाइक सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पांच नाइन एमएम पिस्टल बरामद की है। सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी ललित गठरे ने बताया रविवार रात खरगोन पुलिस ने खंडवा में अवैध हथियारों की डिलीवरी होने की सूचना दी। खबर मिलते ही क्षेत्र में मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। आरोपियों की लोकेशन मिलते ही पद्मनगर पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। तभी ग्राम गोलजोशी के पास बाइक सवार दो युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर पांच पिस्टल कीमती 1.75 लाख रुपए बरामद हुई। इस पर आरोपी हिरालाल पिता काशीराम (19) और मोहनसिंह पिता भांगड़ा कौछे (35) दोनों निवासी ग्राम शेखापुर (बुरहानपुर) को गिरफ्तार किया गया। दोनों को थाने लाकर प्रकरण दर्ज किया। मामले में आरोपियों को कोर्ट पेश कर पुलिस ने एक दिन की पुलिस रिमांड ली है। रिमांड के दौरान आरोपियों से उक्त अवैध हथियारों की डिलीवरी के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
काली शर्ट पहने व्यक्ति को देना थी डिलीवरी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया डिलीवरी किसे और कहां देना है यह हमें नहीं पता। इस संबंध में मोबाइल पर जोरावर उर्फ जरावर सिंह सिकलीगर निवासी ग्राम पांचोरी (बुरहानपुर) बताता है। मोबाइल पर बात की तो आरोपी जोरावर ने उक्त डिलीवरी छैगांवदेवी के पास स्थित पुलिया पर काली शर्ट पहनकर आने वाले व्यक्ति को देने की बात कही। पुलिस उक्त व्यक्ति की तलाश में गई। लेकिन डिलीवरी लेने वाला नहीं मिला। मामले में पुलिस ने हथियार तस्करी में शामिल आरोपी जोरावर उर्फ जरावर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है।
कीमत बढ़ाने लिखा मेड इन यूएसए व स्पेन
सिकलीगरों ने आधुनिक हथियार बनाना शुरू किए हैं। इतना ही नहीं पिस्टल की कीमत बढ़ाने के लिए उन पर मेड इन यूएसए और मेड इन स्पेन लिखना शुरू कर दिया है। ताकि उक्त पिस्टल की मोटी कीमत मिल सके। इस समय आरोपी पांच पिस्टल 35-35 हजार रुपए में बेचने के लिए लाए थे। इधर, बता दें पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी अवैध हथियार तस्करों के कोरियर बॉय है। आरोपियों को एक पिस्टल की डिलीवरी करने पर तीन हजार रुपए मिलते थे। कार्रवाई टीम में पद्मनगर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर, एसआइ अभिषेक तिवारी, आरक्षक तरुण राठौर, अमित पाल, पिंटू रघुवंशी, अरविंद तोमर, कैमर रावत, राजेंद्र पांजरे, शेखर चौहान आदि शामिल थे।