
The accused who attacked the farmer with a bullet was arrested
खंडवा. धरमपुरी फाटे के पास बाइक सवार किसान को गोली मारने वाले आरोपी को जावर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घायल किसान की पत्नी का प्रेमी निकला। किसान की पत्नी से प्रेमप्रसंग और किसान से रुपयों के लेन-देन को लेकर चल रहे विवाद के कारण आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था। एक माह पहले पिस्टल भीकनगांव से खरीदकर लाया था। रविवार को वारदात का खुलासा करते हुए शहर एएसपी सीमा अलावा ने बताया किसान को गोली मारने की वारदात सामने आते ही क्षेत्र की नाकाबंदी की गई। वाहनों की चेकिंग की गई। वहीं पुलिस टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और क्षेत्रवासियों से पूछताछ की। इसी दौरान संदेही का नाम सामने आया। इस पर संदेह के आधार पर आरोपी दर्शन पिता उदयसिंह राजपूत (30) निवासी राई को हिरासत में लिया गया। थाने लाकर पूछताछ की। पहले आरोपी ने गुमराह किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ की तो वारदात कबूल ली। आरोपी दर्शन ने बताया उसका किसान ठाकुर की पत्नी से प्रेमप्रसंग चल रहा था। वहीं रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद था। इसके अलावा घायल ठाकुर अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसी कारण उसे जान से मारने की साजिश रची थी। उल्लेखनीय है कि किसान ठाकुर पिता बाबूलाल (50) निवासी राई शनिवार सुबह करीब 11.40 बजे सुरगांव बंजारी मामा के घर से दामाद के साथ बाइक से अपने घर लौट रहा था। तभी धरमपुरी फाटे के पास नकाबपोश बदमाश ने चलती बाइक पर पीछे से गोली मारी थी। घायल ठाकुर का जिला अस्पताल में उपचार कर इंदौर रेफर किया गया। घायल ठाकुर खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
14 हजार में खरीदी पिस्टल, पत्नी के साथ रची थी हत्या की साजिश
पुलिस के अनुसार खेत पड़ोसी आरोपी दर्शन और किसान ठाकुर की पत्नी के बीच प्रेमप्रसंग चल रहा था। ठाकुर पत्नी से मारपीट करता था। इसी कारण दोनों ने करीब एक माह पहले ठाकुर की हत्या की साजिश रची थी। इसके बाद आरोपी दर्शन भीकनगांव गया और वहां से 14 हजार रुपए में पिस्टल और एक कारतूस खरीदकर लाया था। शनिवार को पति ठाकुर के सुरगांव बुजारी से लौटकर घर आने की खबर पत्नी ने आरोपी को दी। इसके बाद आरोपी दर्शन ने अमलपुरा से पीछा किया और धरमपुरी फाटे के पास ठाकुर को पीछे से कमर में गोली मार दी। वारदात के दौरान आरोपी के पास एक ही कारतूस था। इस कारण ठाकुर की जान बच गई। एएसपी अलावा ने कहा मामले में घायल ठाकुर की पत्नी को भी धारा 120 (बी) के तहत आरोपी बनाया जाएगा।
दोस्त को बाइक दी, पिस्टल गेहूं में छिपा खेत पहुंचा था आरोपी
वारदात को अंजाम देकर आरोपी ग्राम राई पहुंचा। यहां बगैर नंबर प्लेट की बाइक दोस्त को वापस दी। घर पहुंचा और वारदात में उपयोग पिस्टल गेहूं के ड्रम में छिपा दी। इसके बाद आरोपी ट्रैक्टर लेकर सीधा खेत पहुंच गया। तलाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को उसके खेत से गिरफ्तार किया। कार्रवाई टीम में हेड क्वार्टर डीएसपी केपी डेविड, हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले, एफएसएल अधिकारी डॉ. विकास मुजाल्दा, जावर थाना प्रभारी केडी तिवारी, प्रआ नंदकुमार वासुरे, आरक्षक दिनेश रावत, ब्रजेश, विकास आदि शामिल थे।
Published on:
11 Oct 2020 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
