
madhyapradesh election 2018: bjp dispute news
खंडवा. विधानसभा चुनाव-2018 में जीत के लिए जहां दावेदार और पार्टियां समीकरण सुधारने में जुटी है तो वहीं खंडवा भाजपा में अब-भी मतभेद, मनमुटाव और गुटबाजी नजर आ रही है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा समन्वय स्थापित कर सबको साथ लेकर चलने की सीख का असर भी कम ही नजर आ रहा है। संगठन के दृष्टिकोण से यहां अब-भी सबकुछ ठीक नहीं है, क्योंकि विधायक देवेंद्र वर्मा सेक्टर वाइज जो बैठकें ले रहे हैं, उनसे नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की दूरी कई सवाल खड़े कर रही है। शहर में विधायक वर्मा द्वारा लगातार सेक्टर वाइज बैठकें ली जा रही हैं। ये सेक्टर 3-4 वार्डों से मिलकर बने हैं। पार्टी की रीति-नीति व प्रोटोकॉल के अनुसार, इनमें नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी होना चाहिए लेकिन अब तक इनकी दूरी ही रही है।
...और इनके एेसे जवाब
- इस संबंध में विधायक वर्मा कहते हैं कि ये तो रूटीन बैठकें हैं, जिनमें कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर चल रही तैयारियों के संबंध में चर्चा की जा रही है।
- वहीं नगराध्यक्ष धर्मेंद्र बजाज कहते हैं कि ये बैठकें विधायक इंडिविजुअल ले रहे हैं। बैठकें चल रही हैं, एेसा सुनने में आ रहा है। वो जिलाध्यक्ष से अनुमति लेकर कर रहे होंगे।
- जबकि जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले बचाव करते हुए कहते हैं कि सेक्टर वाइज बैठकों में नगर कार्यकारिणी पदाधिकारी होना जरूरी नहीं है। उसमें 3-4 वार्डों के कार्यकर्ता शामिल होते हैं।
रथ से किया जा रहा है प्रचार
मप्र में चौथी बार सरकार बनाने के लिए भाजपा के समृद्ध मप्र कैंपेन के तहत प्रचार का रथ मंगलवार को खंडवा पहुंचा। जिला मुख्यालय पर समृद्ध मप्र के प्रचार रथ से मंगलवार दोपहर 12.40 बजे से घंटाघर पर सड़क किनारे लगाकर यहां स्क्रीन पर प्रचार-प्रसार शुरू किया गया। रथ में रखे मोबाइल से प्रदेश स्तर के साथ ही खंडवा की समस्याओं के सुझाव प्रेषित करने के लिए लोगों से भाजपा के सुनील जैन, सोमनाथ उर्फ बंडू काले, नीतिश बजाज, शिवराज मेहता, कैलाश राठौर, जीवन डिंडोरे, दिलीप यादव, वकार खान, महेश चौधरी, संदीप उदले ने मनुहार की। उन्हें उपब्धियां गिनाने लगे कि भाजपा सरकार ने क्या-क्या किया है। इस बीच परेशानियों से जूझ रहे लोगों ने उन्हें टोक दिया। बता दें कि आइडिया में है दम तो पूरा करेंगे हम की थीम के साथ शुरू हुए समृद्ध मध्यप्रदेश कैंपेन में पार्टी लोगों से प्रदेश को अगले पांच साल में समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने का सुझाव मांग रही है। 5 नवंबर तक सूबे की सभी 230 विधानसभा सीटों तक लोगों तक पहुंचने के लिए भाजपा ने 50 रथों को प्रदेश मुख्यालय से रवाना किया है।
Published on:
24 Oct 2018 08:00 am

बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
