31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार संहिता का असर देखिए, सरकारी रैली में अनुमति जांचने पहुंचे सूबेदार और फिर ये हुआ

इस वाहन रैली का मकसद लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाना व स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना था।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Oct 23, 2018

madhyapradesh election: effect of Code of conduct

madhyapradesh election: effect of Code of conduct

खंडवा. मतदाता जागरूकता और स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार शाम करीब 5.15 बजे निगम के सिविल लाइंस स्थित जोन कार्यालय से रैली निकाली गई। लेकिन इससे पहले ट्रैफिक सूबेदार मौके पर पहुंचे और निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मो. शाहीन खान से रैली के संबंध में अनुमति पत्र की जांच की। साथ ही ये भी कहा कि एक दिन पहले पुलिस को भी शहीद दिवस से जुड़े कार्यक्रम को लेकर अनुमति लेना पड़ी थी। साथ ही रैली के लिए शासकीय वाहन पर लगाए गए डीजे को लेकर भी आपत्ति आने की आशंका उपजी तो कार्यपालन यंत्री ईश्वरसिंह चंदेली ने कहा कि सिर्फ बॉक्स टाइप के स्पीकर का ही उपयोग करेंगे और माइक के माध्यम से जागरूकता का संदेश देंगे। रैली में हुआ भी एेसा ही। वाहन रैली को निगम आयुक्त जेजे जोशी ने हरी झंडी दिखाई। हालांकि शहर में कई लोगों ने कहा कि शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में तो जागरूकता है ही, इसके लिए इतने सारे वाहन निकालकर डीजल जलाने की बजाय किसी अन्य तरीके से जागरूक किया जा सकता था।

वाहनों पर लगे बैनर-पोस्टर
एसडीएम द्वारा दी गई अनुमति के पत्र में 4 नंबर के बिंदु के सामने ये लिखा था कि आयोजन में सार्वजनिक संपत्तियों पर झंडे, बैनर, पोस्टर आदि न लगाए जाएं। 7 नंबर बिंदु में लिखा था कि वर्तमान में विधानसभा निर्वाचन के लिए आचार संहिता लागू है, इसलिए पूर्ण पालन किया जाए। आयोजन का किसी भी प्रकार से राजनैतिक उपयोग ना हो। आयोजक यह सुनिश्चित करें कि शासकीय संपत्ति का विरूपण नहीं हो, जो संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के अधीन आता हो। हालांकि वाहनों पर बैनर-फ्लैक्स लगाए गए, इन्हें स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए जरूरी बताया गया।

ये रहा रैली का रूट
सिविल लाइंस स्थित जोन कार्यालय से शुरू होकर इंदिरा चौक, ओवर ब्रिज, बस स्टैंड, भगतसिंह चौक, मानसिंग मिल चौराहा, जलेबी चौक, नगर निगम चौराहा, बॉम्बे बाजार, रेलवे स्टेशन से बड़ाबम, इमलीपुरा, मोघट रोड, लाल चौकी हुए आनंदनगर से रामेश्वर रोड होते हुए वापस सिविल लाइंस स्थित जोन कार्यालय पहुंचीं, जहां समापन हुआ।

फैक्ट फाइल
30 डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहन
03 कॉम्पेक्टर भी किए गए शामिल
02 डंपर प्लेसर का भी उपयोग
01 क्विक रिस्पांस वाहन भी निकाला गया
01 वाहन पर म्यूजिक सिस्टम की व्यवस्था
01 वाहन निगम आयुक्त का हुआ शामिल
01 वाहन प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी का रहा

ये भी जानिए...
- निगम ने रैली का समय शाम 4 बजे से रखा था लेकिन फ्लैक्स-बैनर तैयार नहीं होने से देर हुई। रैली करीब डेढ़ घंटे बाद निकाली गई।
- रैली में निगम द्वारा वाहनों पर अधिकांश बैनर व फ्लैक्स मतदाता जागरूकता के लगाए जबकि सिर्फ दो वाहनों पर ही स्वच्छता जागरूकता के बैनर लगाए।
- नगर निगम के पास क्विक रिस्पांस वाहन है जो आग बुझाने में प्राथमिक रूप से उपयोग के लिए लिया गया है, ये कई दिनों बाद निकाला गया।
- रैली के चलते शहर में ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े इसलिए नगर निगम व यातायात पुलिस के बीच समन्वय ठीक रहा। वाहन रैली के पहुंचने से पहले रास्ते क्लीयर कराए गए।
- वाहनों की संख्या अधिक देखते हुए जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 10 वाहनों को जोन कार्यालय पर ही रोक दिया गया। इन्हें रैली में शामिल नहीं किया गया।

Story Loader