
Maheshwari society erupted in Khandwa
खंडवा. महाराष्ट्र के नांदेड़ में माहेश्वरी समाज के प्रख्यात युवा समाजसेवी और बिल्डर संजय बियानी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर देने के मामले को लेकर खंडवा का महेश्वरी समाज ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। हत्या के विरोध में लामबंद माहेश्वरी समाज खण्डवा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
राष्ट्रपित को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। ज्ञापन लेने की प्रक्रिया संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार जादम ने की। इस दौरान महेश्वरी समाज ने घटना की सीबीआई से जांच के साथ ही दोषियों को फांसी की सजा की मांग की। जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष नारायण बाहेती ने बताया कि हत्या का शिकार हुए समाजसेवी संजय बियाणी स्कूल, कालेज, अस्पताल, धर्मशाला के साथ ही गत दिनों निर्धनजनो को आवास बनाकर दिए।
हत्यारों को जेल भेजा जाए
समाज के लोगों ने मांग की कि हत्यारों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए। न्यायालय के माध्यम से फांसी की सजा दिलाई जाए। समाज के बंधुओं द्वारा माहेश्वरी भवन बुधवारा में संजय बियानी जी की शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया ।
ये रहे माजूद
इस अवसर पर माहेश्वरी पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण बाहेती ,सचिव विजय राठी, माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष उमेश बाहेती ,सचिव हेमंत मूंदड़ा ,कोषाध्यक्ष अमित पसारी ,समाज के वरिष्ठ प्रकाशचंद बाहेती, राजनारायण परवाल, रामस्वरूप बाहेती ,अरुण बाहेती ,अनिल बाहेती , मुकेश झंवर, सुनील बाहेती, मनीष भदादा, संजय माहेश्वरी, अभिषेक कचोलिया ,सतीश बाहेती समेत समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
Published on:
08 Apr 2022 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
