19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा 50 हजार की रिश्वत लेते मंडी इंजीनियर

ध्यप्रदेश के खरगोन में कृषि उपज मंडी का इंजीनियर नरेंद्र बागदरे को ठेकेदार से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा। इंजीनियर ने ३ प्रतिशत मांग की

2 min read
Google source verification
Mandi engineer taking bribe of Rs 50000 from Lokayukta hand khargone

Mandi engineer taking bribe of Rs 50000 from Lokayukta hand khargone

खरगोन. निमाड़ के खरगोन में कृषि उपज मंडी में पदस्थत सब इंजीनियर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा। एक ठेकेदार से निर्माण कार्य के बिलों के भुगतान को लेकर रिश्वत मांगी थी। ये काम ५० लाख का था जिसमें इंजीनियर ने 3 प्रतिशत की राशि की मांग की। किश्त देने के दौरान लोकायुक्त के जाल में फंस गया।

इंजीनियर नरेंद्र बागदरे को ठेकेदार से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा।

जिला मुख्यालय स्थिति कृषि उपज मंडी में पदस्थ सब इंजीनियर नरेंद्र बागदरे को ठेकेदार से रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने पकड़ा है। फरियादी नीरज पाटीदार ने लोकायुक्त को मामले की शिकायत की थी। पाटीदार द्वारा जिले की बबलई ओर मंडलेश्वर उप मंडी में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य किया था। ये काम 50 लाख का था। जिसमे फरियादी को 18 लाख के भुगतान के बदले सब इंजीनियर ने 3 प्रतिशत के मान से रिश्वत मांगी थी। बाद में 50 हजार में समझौता हुआ था। शुक्रवार को सब इंजीनियर ने फरियादी को रुपए लेकर बुलाया था। मंडी कार्यालय के बाहर जैसे ही आरोपी ने रिश्वत ली वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।

पीडि़त से दो लाख पहलीे भी ले चुका था
फरियादी ने बताया आरोपी पूर्व में भी मंडलेस्श्वर उपमंडी में प्लेटफ ार्म बनने के एवज में दो लाख रूपर्य ले चुका था। लगातार परेशान किये जाने से उसने लोकायुक्त को शिकायत की। ये सब इंजीनियर कई सालों से लगातार लोगों को परेशान कर रहा था। जिसके बाद आज उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। इंदौर लोकायुक्त की टीम लगातार चार घंटों से कार्रवाई को अंजाम दे रही है। रुपए लेने के बाद आरोपी के हाथ धुलाए गए तो वह गुलाबी हो गए।

महिला गैंग से पूछताछ जारी
खरगोन. शहर में बुधवार को रामकथा सुनने आई चार महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी चली गई थी। इस वारदात को महाराष्ट्र से आई महिला गैंग ने अंजाम दिया था। पुलिस ने दो संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया है। जिनसे दूसरे दिन भी पूछताछ जारी रही। टीआई एमपी वर्मा ने बताया कि संदेही महिलाओं से अभी तक कोई माल बरामद नहीं हुआ है। वहीं कार्रवाई के दौरान दो अन्य महिलाएं फरार हो गई थी।