29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर बोलीं, मुख्य मार्गों से हटाओ अतिक्रमण

शहर विकास की समीक्षा में महापौर ने दिए निर्देश, रैन बसेरा की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा

less than 1 minute read
Google source verification
Mayor said, remove encroachment from main roads

Mayor said, remove encroachment from main roads

खंडवा. शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए महापौर अमृता यादव ने निर्देश दिए हैं कि मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। लीकेज पाइप सही कर जल अपव्यय रोको और रैन बसेरा की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं। बैठक के दौरान निगमायुक्त नीलेश दुबे ने शहर के विकास के लिए निगम द्वारा प्रस्तावित कार्यों के संबंध में कार्य प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
महापौर ने एसडीआरएफ अंतर्गत प्रस्तावित नालों के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराए जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। निगम स्वामित्व की समस्त संपत्तियों की जानकारी को सूचीबद्ध कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश प्रभारी कार्यपालन यंत्री एचआर पाण्डेय को दिए गए। बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व एमआइसी सदस्य अमर यादव ने शहर हित में प्राथमिकता पर प्रस्तावित विषयों के संबंध में सुझाव रखे।
एम्पलाई ऑफ द मंथ का खिताब मिलेगा
निगमायुक्त दुबे ने बताया कि जलकार्य एवं सीवरेज विभाग, राजस्व विभाग, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक- एक कर्मचारी को प्रतिमाह एम्पलाई ऑफ द मंथ का खिताब दिया जाएगा। उत्कृष्ट कर्मचारियों का चयन करने के लिए उपायुक्त सचिन सिटोले, प्रदीप कुमार जैन, जाकिर जाफरी की सदस्यता वाली एक त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा
निगमायुक्त ने निगम सभागृह में सीएम हेल्पलाइन के लंबित कुल 197 प्रकरणों की समीक्षा की है। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे अपने कंसोल की शिकायतों का निराकरण करते समय अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करें। बैठक में निगमायुक्त ने जनकार्य एवं उद्यान विभाग की 74, बाजार विभाग की 9, उद्यान शाखा की 5, स्वास्थ्य विभाग की 42, प्रधानमंत्री आवास योजना की 31, पेयजल की 31, स्थापना शाखा की 2, लेखा विभाग की 2, शहरी गरीबी उपशमन विभाग की 1 लंबित शिकायत के संतुष्टिपूर्ण निराकरण लिए निगम अधिकारियों निर्देश दिए।

Story Loader