
खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और मंत्री विजय शाह ने पूजा-अर्चना कर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सनावद के लिए रवाना किया। साथ हूी वो खुद रेल में बैठकर सनावद तक भी गए। इस दौरान उनके साथ जनप्रतिनिधियों का समूह भी मौजूद रहा। ये मेमू ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलेगी। रेलवे की तरफ से एक माह के लिए टाइम टेबल जारी किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक स्टेशन एक उत्पाद कार्यक्रम के दौरान इस मेमू ट्रेन का भी लोकार्पण किया।
9 साल बाद शुरू हुई मेमू ट्रेन
लगभग 9 साल बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश के खंडवा से सनावद के बीच मेमू ट्रेन शुरू हुए है। इस ट्रेन से खासतौर पर ग्रामीणों को और साथ ही साथ देश के 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। काफी लंबे इंतजार के बाद 12 मार्च को एक बार फिर इस मेमू ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है।
फिलहाल, यह मेमू ट्रेन खंडवा से सनावद के बीच हफ्ते में पांच दिन चलाई जाएगी। बता दें कि बीते कई दिनों से खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल जिले से एक मेमू ट्रेन चलाए जाने की कोशिशों में जुटे हुए थे। हाल ही में सात मार्च को नई दिल्ली जाकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल बोर्ड के अफसरों के साथ उन्होंने एक विशेष बैठक भी की, जिसमें उन्होंने मांग की कि आचार संहिता लगने से पहले ट्रेन को शुरू करा दिया जाए।
खंडवा - 9 बजे सुबह प्रस्थान,9.25 पर अजंती, 9.46 पर अत्तर, 9.59 पर कोटलाखेड़ी, 10.08 पर निमारखेड़ी, 10.30 पर सनावद पहुंचेगी। इसके बाद सनावद से 02 बजकर 45 मिनट पर दोपहर में प्रस्थान करेगी और निमाड़खेड़ी - 02 बजकर 58 मिनट पर पहुंचेगी। 3.7 पर कोटलाखेड़ी, 3.18 पर अत्तर, 3.39 पर अजंती और खंडवा -16 बजकर 10 मिनट पर वापसी करेगी।
Updated on:
12 Mar 2024 04:00 pm
Published on:
12 Mar 2024 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
