-दोपहर में निकली धूप, फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला
मानसून के आगमन के बाद रुक-रुककर चल रहा बारिश का सिलसिला गुरुवार को झमाझम में बदल गया। ऐसा लग रहा है मानों आषाढ़ में सावन की झड़ी लग गई। गुरुवार दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देररात तक चलता रहा। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश लगातार होती रही। गुरुवार को हुई बारिश से पूरा जिला तरबतर हुआ है। कई जगह नाले पूर आ गए। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह तक लगातार बारिश होगी।
गुरुवार सुबह आसमान पर बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर में धूप निकल आई। लग रहा था कि मानसून एकबार फिर रूठ रहा है, लेकिन जिला कृषि मौसम इकाई ने अगले तीन घंटे में मध्यम से सघन बारिश की चेतावनी दी। दोपहर 3 बजे के बाद चेतावनी सही साबित होने लगी। रिमझिम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देखते ही देखते तेज बारिश में बदल गया। खंडवा शहर सहित ब्लॉक और मूंदी, हरसूद, खालवा, पंधाना, पुनासा, किल्लौद, ओंकारेश्वर में अच्छी बारिश हुई है। छैगांवमाखन में स्थिति कमजोर रही, लेकिन हल्की बारिश का दौर जारी रहा। खंडवा में करीब चार इंच बारिश की संभावना है।
आज सुबह तक बारिश, फिर गति होगी कम
जिला कृषि मौसम इकाई प्रभारी डॉ. सौरव गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक घने बादल दिख रहे है। सुबह 9 बजे तक लगातार बारिश होगी, इसके बाद रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहेगा। संभवत: धूप भी निकल सकती है। गुरुवार को जिलेभर में बारिश हुई है, जिसमें कहीं कम तो कहीं ज्यादा पानी गिरा है। आगामी दो-तीन दिन बादलों की स्थिति कमजोर है, लेकिन आसमान पर छाए रहेंगे। गुरुवार को दोपहर में धूप के कारण दिन का तापमान मामूली बढ़ा, लेकिन रात का कम हुआ। गुरुवार अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री और न्यूनतम 19.0 डिग्री रहा।
पिछले 24 घंटों में जिले में 4 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में गत चौबीस घंटों बुधवार सुबह 8 से गुरुवार सुबह 8 बजे तक में 4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया पिछले चौबीस घंटे में पुनासा तहसील में 4 मिमी तथा खालवा तहसील में 16 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा खंडवा, हरसूद एवं पंधाना तहसीलों में कोई वर्षा दर्ज नहीं की गई है। गत वर्ष की 26 जून तक 108.2 मिमी औसत वर्षा हो चुकी थी। जबकि इस वर्ष अब तक जिले में 115.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। इस वर्ष अब तक खंडवा तहसील में 143 मिमी, हरसूद में 99 मिमी, पंधाना में 102 मिमी, पुनासा में 80 मिमी तथा खालवा तहसील में 153 मिमी वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है।