17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

124 जोड़ों का सामूहिक विवाह.. जमकर नाची नई नवेली दुल्हन

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सम्मेलन में 124 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। सबसे पहले नवचंडी मंदिर से बारात निकाली गई।

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajiv Jain

May 27, 2019

MP CM KanyaDan yojna Mass Marriage Nav chandi Temple Khandwa

MP CM KanyaDan yojna Mass Marriage Nav chandi Temple Khandwa

खंडवा. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सम्मेलन में 124 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। सबसे पहले नवचंडी मंदिर से बारात निकाली गई। इसके बाद मांगलिक भवन नवचंडी माता मंदिर के पास सामूहिक विवाह की रस्में हुई। सुबह 10 बजे माता मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक एक साथ 124 दूल्हों की बारात निकाली। इस दौरान नई नवेली दुल्हन भी निमाड़ी और बॉलीवुड गीतों पर जमकर नाची। इस दौरान गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने विवाह की सभी धार्मिक रस्म संपन्न कराई। आचार संहिता खत्म होने के बाद नगर निगम के अधिकारी और पार्षदों सहित कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
संचालक शफीक खान ने बताया शासकीय योजना से यह सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। खंडवा के अलावा होशंगाबाद, टिमरनी, हरदा, बुरहानपुर, इंदौर, खरगोन सहित अन्य शहरों के वर-वधू इसमें शामिल होंगे। शादी के बाद प्रत्येक कन्या के खाते में शासन द्वारा 48 हजार रुपए डाले जाएंगे। शफीक खान भी अपने खर्च से प्रत्येक जोड़ों को आरती थाली व पूजन सामग्री दी।