
MP government's big decision: Lockdown imposed in seven cities
खंडवा. प्रदेश में चार शहरों में रविवार को लॉकडाउन की घोषण शासन ने बुधवार को कर दी गई है। वहीं प्रदेश में तीन शहरों में पहले से ही रविवार को लॉकडाउन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल.. छिंदवाड़ा, खरगौन, रतलाम शामिल है। वहीं नई गाइड लाइन भी जारी की गई है जिसमें रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर पाबंदी रहेगी लेकिन होम डिलीवरी चालू रहेगी। सभी जिलों में स्विमिंग पूल, क्लब और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। शादी समारोह में 50 और शवयात्रा में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। वहीं जिन जिलों में 20 से ज्यादा केस मिले हैं, वहां होली और शब-ए-बरात में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। शासन के अनुसार जहां कोरोना संक्रमण ज्यादा फैल रहा है वहां सख्ती भी ज्यादा होगी की जाएंगी। जिसमें फिलहाल माइक्रो कंटेटमेंट बनाए जा रहे हैं, यानी जिस घर में संक्रमित पाया जाता है, उस घर को कंटेनमेंट घोषित किया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से केस बढ़ते जा रहा हैं, सरकार फिर से कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी कर रही है।
गाइड लाइन का सख्ती होगा पालन
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र ने राज्य सरकार को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को कहा है। गृह मंत्रालय ने नए निर्देशों में कहा है कि मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के तत्काल बाद उसे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को तुरंत आइसोलेशन में भेजा जाए। इसके अलावा टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
गाइड लाइन का सख्ती होगा पालन
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र ने राज्य सरकार को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को कहा है। गृह मंत्रालय ने नए निर्देशों में कहा है कि मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के तत्काल बाद उसे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को तुरंत आइसोलेशन में भेजा जाए। इसके अलावा टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जनता के हित में लिए गए हैं फैसले
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के हित में यह फैसले लिए गए हैं। होलिका दहन की अनुमति होगी, चार-पांच लोग परंपरा का निर्वहन कर सकेंगे। शब-ए- बारात, गुड फ्राइडे आदि के संबंध में भी सावधानियां बरतना होंगी। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों को होली से पूर्व क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आवश्यक रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए।
भोपाल में 15.95 प्रतिशत हुआ पॉजिटिविटी रेट
प्रस्तुतीकरण में जानकारी दी गई कि पिछले 7 दिन में प्रदेश के 10 शहरों में प्रकरण लगातार बढ़ रहे हैं इंदौर में पिछले सात दिन में 317, भोपाल में 299, जबलपुर में 98, बेतूल में 38, रतलाम में 37, ग्वालियर में 36, उज्जैन में 30, सागर में 28, खरगोन में 27, और छिंदवाड़ा में 25प्रकरण औसत रूप से प्रतिदिन दर्ज किए गए। गत सात दिवस का इंदौर का पॉजिटिविटी रेट 8.47 प्रतिशत, भोपाल का 15.95 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार बैतूल का पॉजिटिविटी रेट 14.32 प्रतिशत, जबलपुर का 7.43 . खरगोन का 8.19 , दर्ज किया गया।
Published on:
24 Mar 2021 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
