
फोटो- पत्रिका
MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। समग्र की ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लोगों पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरु की है। पहले चरण में समग्र पोर्टल पर 82 हजार सदस्यों को निष्क्रिय कर दिया गया है। ऐसे में अब सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।
दरअसल, नगर निगम की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि ई-केवाईसी कराओ और पात्रता के आधार पर योजना का लाभ ले जाओ। नगरीय क्षेत्र में एक लाख सदस्यों की ई-केवाईसी बाकी है। अगर 31 जुलाई तक ई-केवाईसी (e-kyc) नहीं कराई तो समग्र आईडी निष्क्रिय हो जाएगी। इधर, निगम आयुक्त की ओर से दस नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
समग्र पोर्टल पर 3.32 लाख सदस्य हैं। 82 हजार लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। अभियान के दौरान अभी तक 1.50 लाख सदस्यों की ई-केवाईसी हो चुकी है। वार्ड स्तर पर कर्मचारी घर-घर जाकर ई-केवाईसी के लिए पहुंच रहे हैं। इसके लिए अधिकारियों के द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
ई-केवाईसी न कराने वाले लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, पीएम शहरी आवास प्लस योजना, पीएम उज्जवला योजना, आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे, जाति प्रमाण पत्र नहीं बन सकेंगे, स्थाई निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
Published on:
23 Jul 2025 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
