1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

146 करोड़ की लागत से तैयार होगा ‘आइकॉनिक ब्रिज’, नितिन गड़करी ने सौंदर्यीकरण के लिए दिए 17 करोड़

MP News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने ओंकारेश्वर में बन रहे आइकॉनिक ब्रिज के सौंदर्यीकरण के लिए 17 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

फोटो- प्रतीकात्मक फोटो एआई जनरेटेड

MP News: मध्यप्रदेश को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक और बड़ी सौगात दी है। इंदौर से खंडवा और हैदराबाद तक जाने वाले नेशनल हाईवे पर ओंकारेश्वर के पास नर्मदा नदी पर एक नया पुल बन रहा है। जो कि आईकॉनिक ब्रिज है। एनएचएआई के द्वारा इसे 146 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है। जिसके सौंदर्यीकरण के लिए 17 करोड़ रुपए नितिन गड़करी ने स्वीकृत कर दिए हैं।

ब्रिज के जरिए जुड़ेंगे एमपी-महाराष्ट्र

इंदौर-खंडवा रोड पर मोरटक्का गांव में नर्मदा नदी पर प्रदेश का दूसरा सबसे लंबा आईकॉनिक ब्रिज तैयार किया जा रहा है। जो कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की कनेक्टिविटी आसान करेगा। इस ब्रिज के सौंदर्यीकरण में 17 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। जिसकी राशि नितिन गडकरी ने स्वीकृत कर दी है।

सांसद शंकर लालवानी ने की थी ब्रिज की मांग

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने नर्मदा नदी पर बनने वाले आईकॉनिक ब्रिज बनाने की मांग नितिन गड़करी से की थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि ओंकारेश्वर 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है। नर्मदा नदी पर बनने वाले ब्रिज का नाम आईकॉनिक ब्रिज होना चाहिए।

नितिन गड़करी ने जारी किया पत्र

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र जारी किया है। जिसमें लिखा है कि शंकर लालवानी मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि नर्मदा पुल के सौंदर्यीकरण कार्य के सीओएस के अंतर्गत 17.04 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी गई है। शीघ्र ही इस कार्य की शुरुआत हो जाएगी। मुझे उम्मीद है कि यह परियोजना नर्मदा नदी के किनारे के क्षेत्र के विकास में महत्तवपूर्ण योगदान देगी।