19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओंकारेश्वर में दर्शन के लिए नया सिस्टम लागू, जानें कैसे स्लॉट होगा बुक

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में विशेष दर्शन के लिए प्रशासन की ओर से नई व्यवस्था लागू की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में विशेष दर्शन करने प्रशासन की ओर बड़े बदलाव किए गए हैं। नए सिस्टम लागू होने से दो-दो घंटे के चार स्टॉल होंगे। श्रद्धालु बुकिंग के आधार पर दर्शन कर पाएंगे। तीर्थनगरी में दर्शन कराने के नाम पर ठगी से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है।

शनिवार और रविवार को ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी


ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में विशेष दर्शन के लिए चार स्लॉट होंगे। जिसमें सुबह 7 बजे से 9 बजे, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे, दोपहर 2 बजे से 4 बजे, शाम 6 बजे से 8 बजे तक रहेगा। शनिवार और रविवार के लिए ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी। इसके लिए नए टिकट जारी कर दिए गए हैं। जिसमें आधार नंबर और टाइम स्लॉट का चयन करना होगा।

जानें कैसे स्लॉट होगा बुक


विशेष दर्शन करने के लिए ममलेश्वर झूला के एंट्री होगी। बुकिंग सिर्फ मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट www.shriomkareshwar.org से होगी। इसमें आपको सारी जानकारी भरनी होगी। जिसके बाद ऑनलाइन टिकट मिल जाएगी सकते हैं।

शीघ्र दर्शन से रहें सावधान



मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि शीघ्र दर्शन के नाम पर ठगी करने वालों से सावधान रहें। एक आधार कार्ड से कई टिकट लिए जा सकते हैं। इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। क्योंकि, अभी तक आम आदमी को पंडित, ड्राइवर, टैक्सी ड्राइव, दुकानदारों के द्वारा टिकट के नाम पर लूटा जाता था।