22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले दिन परीक्षा से रहे वंचित, अब नए प्रवेश पत्र हुए जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

पटवारी परीक्षा...खंडवा में बनाए दो सेंटर, शहर से दूरी होने से अभ्यर्थियों की परेशानी

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Dec 16, 2017

MP Patwari Exam and new admit card update news

MP Patwari Exam and new admit card update news

खंडवा. पटवारी भर्ती परीक्षा के पहले दिन सर्वर डाउन होने से परीक्षा नहीं दे पाए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। एमपी प्रोफेशनल बोर्ड ने इनके प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। २९ दिसंबर को ये पेपर दे सकेंगे। पहले दिन पहली और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा में सर्वर डाउन होने से पूरे प्रदेश में हजारों अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे। नए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए पीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करके एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर न्यू एडमिट कार्ड की लिंक पर जाएं। एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालने पर आपका नया एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख से तीन पहले ही पता चलेगा। बता दें कि 17 व 25 दिसंबर को छोड़कर परीक्षा संचालित होने का प्रतिदिन का कार्यक्रम है। अब 29 दिसंबर भी इसमें जुड़ गया है।
पहले दिन ये रही थी स्थिति...
दादाजी कॉलेज : दर्ज 180 में से 150 पहली व 158 दूसरी शिफ्ट में रही उपस्थिति।
परशुराम कॉलेज : दर्ज 170 में से 135 पहली व 152 दूसरी शिफ्ट में रही उपस्थिति।
एक नजर में...
02 सेंटर बनाए गए थे खंडवा में
350 परीक्षार्थी दर्ज थे प्रति शिफ्ट में
86 सेंटर बनाए गए थे पूरे प्रदेश में
26 हजार आवेदकों को होना था शामिल
शहर से दूर परीक्षा केंद्र बने आफत
परीक्षा के लिए खंडवा में दो सेंटर बनाए गए हैं। इनमें शहर से ७ किमी दूर दादाजी इंजीनियरिंग कॉलेज तथा १० किमी दूर परशुराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च शामिल है। इन तक पहुंचना अभ्यर्थियों के लिए परेशानी है। कैंपस में बैठक व्यवस्था नहीं होने से पेड़ की छांव तले बैठना इनकी मजबूरी है। पीने के पानी से लेकर स्वल्पाहार की व्यवस्था करना भी मुश्किल है। जबकि कई महिला अभ्यर्थियों के साथ उनके पति व छोटे बच्चे भी आ रहे हैं। परिजन काशीराम पटेल, जगदीश शाह, तस्लीम खान ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना मुश्किल है। अंदर परीक्षा दे रहे परिजन का बाहर इंतजार करते हुए भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।