13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय का किया निरीक्षण, विद्यार्थियों से पूछे सवाल, देखी प्रेजेंटेशन

एसएन कॉलेज में नैक पीयर टीम ने दो दिवसीय दौरा

2 min read
Google source verification
NAAC Peer team inspected the college

NAAC Peer team inspected the college

खंडवा. आपके विभाग में नियमित प्राध्यापक कितने हैं? एसेसमेंट ईयर में कितने विद्यार्थियों ने नेट व सेट परीक्षा उत्तीर्ण की है? कितने विद्यार्थी शासकीय, अशासकीय क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। आपके विभाग द्वारा भविष्य की क्या कार्य योजना है? आप के विषय के द्वारा रोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डालिए? अपने विभाग की विशिष्ट उपलब्धि पर प्रकाश डालिए? आपके द्वारा किए गए नवाचारों में से हमें अवगत कराइए आदि जैसे कई प्रश्न विभागीय प्रेजेंटेशन के दौरान नैक पीयर टीम के सदस्यों द्वारा एसएन कॉलेज में विभिन्न विषयों के विभाग अध्यक्षों से पूछे, जिनका यथोचित एवं संतोषजनक व प्रमाण सहित उत्तर विभागाध्यक्षों द्वारा दिए गए। बता दें कि केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्यरत संस्था राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के द्वारा मंगलवार को नीलकंठेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय का आंकलन एवं प्रत्यायन (मान्यता) करने हेतु दो दिवसीय दौरे पर महाविद्यालय पहुंची है। पूर्व में महाविद्यालय द्वारा भेजी गई जानकारी का भौतिक सत्यापन नैक की पीयर टीम द्वारा महाविद्यालय में किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ मुकेश जैन ने बताया कि नैक पीयर टीम के चेयरपर्सन डॉ जोगेंद्र सिंह बिसेन, प्रो वाइस चांसलर, स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विवि नांदेड़ तथा संयोजक डॉ मोहम्मद हुसैन, पूर्व प्राध्यापक, बायो टेक्नोलॉजी, जामिया मिलिया इस्लामिया विवि, नई दिल्ली और टीम के सदस्य प्रोफ़ेसर एम सैंथिलराज मुथुकृष्णन, पूर्व प्राचार्य, मरुधर केसरी जैन कन्या महाविद्यालय वनियामबाड़ी तमिलनाडु के महाविद्यालय में पहुंचने पर एनसीसी कैडेट ने अनुशासनबद्ध होकर निर्धारित स्थल तक अतिथियों की पायलटिंग कर कक्ष तक पहुंचाया गया। वहीं निमाड़ की पारंपरिक राठिया, बंजारा, कोरकू, गोंड वेशभूषा में उपस्थित छात्राओं ने लोकगीत गाकर और तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय की संपूर्ण आधारभूत जानकारियों और उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई इसके बाद नैक टीम को विभागों ने अपनी उपलब्धियों पर प्रेजेंटेशन दिया।
विभागों का किया निरीक्षण
नैक पीयर टीम ने एनसीसी, एनएसएस, वाईआरसी कक्षों का निरीक्षण कर सभी विषयों के विभागों में भी जाकर निरीक्षण किया और संबंधित अध्यापकों से संवाद स्थापित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कक्ष पहुंचने पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सिंगाजी के निमाड़ी भजन गाते हुए भाव विभोर होकर नृत्य कर अतिथियों का अभिनंदन किया। नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय के छात्रावास का भी निरीक्षण किया।
अध्ययनरत व भूतपूर्व विद्यार्थियों से किया संवाद
नैक पीयर टीम ने अध्ययनरत विद्यार्थियों, भूतपूर्व विद्यार्थियों, अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालकों के साथ बैठक में संवाद स्थापित किया। जिसमें नैक पीयर टीम के सदस्यों ने कॉलेज की व्यवस्थाओं सहित कैरियर व प्लेसमेंट के बारे में जानकारी ली।
नैक पीयर टीम के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम
कॉलेज प्रबंधन की ओर से सायंकालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के आइक्यूएसी प्रभारी डॉ अविनाश दुबे ने बताया सांस्कृतिक कार्यक्रम में निमाड़, मालवा तथा मप्र की संस्कृति का दर्शन अतिथियों को कराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत गीत राष्ट्रीय सेवा योजना के दिव्यांग स्वयंसेवक ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शास्त्रीय एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गरबा नृत्य, निमाड़ी गणगौर नृत्य, निमाड़ी लोक गीत, देवी अहिल्या पर लघुनाटिका, तेरहताली पर राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
------------------------