
nagriya nikay chunav voting omkareshwar and badwani update news
खंडवा/बड़वानी. लोकतंत्र के प्रति सम्मान के अनूठे नजारे निमाड़ के 8 नगरीय निकायों में बुधवार सुबह से शुरू हुए मतदान के दौरान देखने को मिल रहे हैं। फिर चाहे निकाह करते ही युसूफ के मतदान केंद्र पहुंचने का मामला हो या फिर 97 साल की उम्र में भी वोट देने का जज्बा हो।
निमाड़ के 8 नगरीय निकायों में बुधवार सुबह से मतदान चल रहा है। बड़वानी के नगर पालिक परिषद के लिए वार्ड 19 में दूल्हे युसूफ ने निकाह करने के तुरंत बाद वोट डाला तो वहीं मतदान केंद्र 42 पर 97 साल की झूमजी पति आनाजी काकड़ीवाले अपनी बहू तुलसी मुकाती के साथ पहुंचीं और मतदान किया।
इन निकायों में मतदान
बता दें कि खंडवा के ओंकारेश्वर के अलावा बड़वानी, सेंधवा, अंजड़, राजपुर, पलसूद, पानसेमल और खेतिया में वोटिंग चल रही है। मतदान शाम ५ बजे तक चलेगा। 20 जनवरी को मतगणना होगी।
900 पुलिसकर्मी संभाल रहे व्यवस्था
मतदान को लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। पुलिस प्रशासन भी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के बल की तैनाती कर दी है। बड़वानी जिले में सातों निकाय के लिए एसपी विजय खत्री के नेतृत्व में दो एएसपी, ९ डीएसपी और 900 जवान तैनात हैं। इसके लिए बड़वानी एएसपी टीएस बघेल के साथ खरगोन एएसपी अंतरसिंह कनेश के साथ इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर के डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान के दौरान बाहर से आने-जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
मतदान की ये है स्थिति
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओंकारेश्वर नगर परिषद निर्वाचन में सुबह ११ बजे तक 31.3 और बड़वानी में 28.6 फीसदी मतदान हुआ है। बड़वानी जिले में सात नगरीय निकाय में ६ पर अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला है। वहीं, 123 वार्डों में से 110 पार्षद पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। सेंधवा में अध्यक्ष सहित 11 भाजपा समर्थित पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इधर, ओंकोरश्वर नगरीय निकाय के लिए मतदान के लिए १६ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए २ और पाषर्द पद के लिए कुल 37 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 7815 मतदाता हैं। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से अंतरसिंह एवं कांग्रेस से दौलतसिंह परिहार प्रत्याशी है। वहीं 15 वार्डो में पार्षद पद के लिए भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य निर्दलीय सहित कुल 37 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
Published on:
17 Jan 2018 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
