30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगम ने तकनीकी सलाहकार से समझे विश्वा को जवाब देने केतरीके

नर्मदा जल योजना...कल की बैठक के लिए तैयारी भी निर्णायक, भोपाल से आए टेक्निकल एडवाइजर के साथ निगम के जिम्मेदारों ने किया मंथन।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Oct 25, 2018

narmada jal yojna news khandwa madhya pradesh

narmada jal yojna news khandwa madhya pradesh

खंडवा. नर्मदा जल योजना के लिए भोपाल में होने वाली बैठक को महत्वपूर्ण और निर्णायक माना जा रहा है। इसलिए इसकी तैयारी भी निर्णायक जैसी ही की जा रही है। निगम के जिम्मेदारों ने तो भोपाल से आए तकनीकी सलाहकार से विश्वा को जवाब देने के तरीके सीखे।
बुधवार को भोपाल से टेक्निकल एडवाइजर वीके अमर यहां आए। पहले निगम के हेड ऑफिस में मंत्रणा चली फिर शिवाजी चौक स्थित जल कार्य विभाग में महापौर सुभाष कोठारी, एमआईसी सदस्य अमर यादव, आयुक्त जेजे जोशी, इंजीनियर राजेश गुप्ता, संजय शुक्ला, दिलीप मालवीय व अन्य की मौजूदगी में करीब डेढ़ घंटे तक मंथन चला। बता दें कि 26 अक्टूबर को भोपाल में नगरीय प्रशासन विभाग, नगर निगम, विश्वा कंपनी और कंसलटेंट कंपनी के जिम्मेदार मौजूद रहेंगे। नर्मदा जल योजना में खड़े हुए विवाद को थामने के लिए राजधानी स्तर की बैठक की तारीख 26 अक्टूबर तय हुई है। गौरतलब है कि मुद्दों के साथ ही मीटिंग की तारीख तय कराने के लिए पंप तक बंद कर देने वाली विश्वा कंपनी ने तारीख तय होने के बाद इस पर आपत्ति ले ली। इसलिए अब तारीख ही बदल दी गई है। हालांकि जो तारीख तय हुई है, उसी रात 12 बजे से पंप बंद करने की चेतावनी भी है।

दस्तावेजों को बनाया आधार
टेक्निकल एडवाइजर वीके अमर ने यहां योजना से जुड़ी जानकारी मांगी तो उन्हें निगम के जिम्मेदारों ने योजना से जुड़े दस्तावेज और अब तक हुए पत्राचार के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। इस आधार पर ही जवाब तैयार किया जा रहा है। राजधानी में होने वाली बैठक को लेकर नगर निगम और विश्वा कंपनी दोनों ही अलर्ट है। दोनों ही तरफ से विशेषज्ञ की सलाह से दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं।

विश्वा ने इन चार मुद्दों को बनाया है हथियार
1. 15.50 लाख रुपए दिए जाएं- शहर में करीब 495 कनेक्शन विश्वा द्वारा किए गए हैं, इनमें मीटर भी लगाए हैं। इसके करीब साढ़े 15 लाख रुपए हमें दिए जाएं।
2. सिक्योरिटी अमाउंट हमें दो- इतने साल से अंतरिम जल संचालन चला रहे हैं। प्रोजेक्ट में काम भी कराएं हैं। 5 करोड़ रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट है, इसमें से आधी राशि तो रिलीज की जाए।
3. बिल की प्रोसेस क्या होगी- शहर में घर-घर मीटर नहीं लग रहे हैं और बल्क के लिए निगम लैटर देने को तैयार नहीं है तो अगर हम संचालन करें तो स्पष्ट तो किया जाए कि बिलिंग प्रोसेस क्या होगी?
4. निगम हमें सर्टिफिकेट दे- योजना में हम अंतरिम जल संचालन के तहत कई साल से शहर में पानी दे रहे हैं। इसके आधार पर निगम हमें प्रोजेक्ट और ओएंडम सर्टिफिकेट जारी करे।

- हमारी तैयारी पूरी
नर्मदा जल योजना को लेकर भोपाल स्तर पर जो बैठक होना है, उसके लिए टेक्निकल एडवाइजर की मदद ली है। विश्वा के मुद्दों पर हमारी तरफ पूरी है।
ईश्वरसिंह चंदेली, कार्यपालन यंत्री, ननि

Story Loader