
neet result and topper interview
खंडवा. कोशिश करने वालों की हार नहीं होती...। जी हां, शहर की भाग्यश्री ने दूसरे प्रयास में नीट में सफलता पाकर इन पंक्तियों को एक बार फिर से सही साबित कर दिया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सोमवार को घोषित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के परिणामों में शहर के शास्त्रीनगर की भाग्यश्री लाड़ ने ऑल इंडिया में 12033 रैंक पाई है। इस रैंक ने उम्मीदें जगाई है कि भाग्यश्री को अच्छा कॉलेज मिलेगा। पिछली बार रैंक 35 हजार के ऊपर थी इसलिए कदम पीछे खींचने पड़े थे। अबकि बार भाग्यश्री ने एमबीबीएस के लिए कदम आगे बढ़ाया है। पिता सुनील लाड़ की मेडिकल शॉप है और मां आशा लाड़ गृहिणी हैं। भाई रोहन एबीबीएस, नीलेश बीई और बहन अर्पिता 10वीं की पढ़ाई कर रहे हैं। बता दें कि पूरे देश में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए इस साल 6 मई को नीट का आयोजन किया गया था। इसमें 13,26,725 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। अब 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है। सुप्रीम कोर्ट ने भी परीक्षा परिणाम की घोषणा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। दरअसल नीट की परीक्षा के परिणामों पर रोक लगाने की एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है।
कट-ऑफ अनारक्षित: 50 पर्सेंटाइल (691-119)- 634,987 उम्मीदवार
ओबीसी: 40 पर्सेंटाइल (118-96)- 54653 उम्मीदवार
एससी: 40 पर्सेंटाइल (118 -96)- 17209 उम्मीदवार
एसटी: 40 पर्सेंटाइल (118-96)- 7446 उम्मीदवार
अनारक्षित (PH): 45 पर्सेंटाइल (118-107)- 205 उम्मीदवार
ओबीसी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96)- 104 उम्मीदवार
एससी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96)- 36 उम्मीदवार
एसटी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96) - 12 उम्मीदवार
भाग्यश्री से जानिए, कैसे पाई सफलता...
नाम: भाग्यश्री लाड़
ऑल इंडिया रैंक: 12033
कैटेगरी रैंक: 7417
अंक: 530/720
सक्सेस मंत्र: इंदौर से पढ़ाई की, डे टू डे फोकस किया। पिछली बार के अनुभव के आधार पर प्रैक्टिस ज्यादा की। इसलिए क्वेश्चन ज्यादा अटेम्प कर पाई। घर के सामने डॉ. शरद अग्रवाल रहते हैं, उन्हें देखकर ही इस तरफ कदम बढ़ाए, अब एमबीबीएस करना है।
इधर, साक्षी ने बीई में पाई सफलता
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा नतीजे घोषित किए गए हैं। शहर की साक्षी गोयल ने बीई सिविल में सफलता पाई है। साक्षी के 9 एसजीपीए और 8.16 सीजीपीए बने हैं।
संस्कार को मिले 151 अंक
प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट-2018 के आए परिणामों में जिले की खालवा तहसील के सांवलीखेड़ा निवासी संस्कार पिता संजय राठौर ने सफलता पाई है। बी टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) में 200 में से 151 अंक हासिल किए हैं। संस्कार की ओवरऑल रैंक 5 जबकि ओबीसी रैंक 3 है।
Published on:
05 Jun 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
