
New Star Bharat TV Serial: Nimki Mukhiya: Star Cast Show Shivani Chakravarti
अमित जायसवाल
खंडवा. सिटी की बेटियां किसी से कम नहीं है। ये साबित कर दिखाया है शिवानी चक्रवर्ती ने। टेलीविजन पर शुरू हो रहे नए चैनल के डेली सोप में शहर की बिटिया शिवानी नजर आएंगी। 'निमकी मुखिया' नाम के इस शो में शिवानी का रोल महत्वपूर्ण है। वो बड़ी बहू के रूप में नजर आएंगी। शो सोमवार से शुक्रवार को रोज रात 8.30 बजे प्रसारित होगा।
बिहार और विमन इम्पावरमेंट बेस्ड सीरियल: शिवानी कहती हैं कि ये शो बिहार की पृष्ठभूमि से जुड़ा है और विमन इम्पावरमेंट (महिला सशक्तीकरण) बेस्ड है। मेरा किरदार घर की बड़ी बहू का है। शो में मेरा नाम रेखा है। थोड़ा तीखा-थोड़ा मीठा और थोड़ा चटपटा: सीरियल में अपने रोल को लेकर शिवानी कहती हैं कि ये थोड़ा तीखा और थोड़ा मीठा है। ये कह सकते हैं कि चटपटा-सा रोल निभा रही हूं। ये शो करने में काफी मजा आ रहा है।
इन शो में भी नजर आ चुकी हैं शिवानी
बिग मैजिक पर अजब-गजब घर जमाई में डॉली के रूप में लीड रोल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मोना का किरदार निभाया क्राइम पेट्रोल के विभिन्न एपिसोड में शिवानी नजर आ चुकी हैं
लेंग्वेज पर खासतौर से करना पड़ा फोकस
ये शो बिहार को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है तो लेंग्वेज पर काफी ध्यान देना पड़ा। वहां का टच लेंग्वेज में लाना जरूरी था। शिवानी कहती है कि नया करने को मिल रहा है, इससे बहुत खुश हूं।
किशोर दा से है खास जुड़ाव
शिवानी के पापा नारायण चक्रवर्ती का किशोर दा से जुड़ाव था। एक बार तो किशोर दा उन्हें अपने साथ फिल्म इंडस्ड्री में ले जाने की भी तैयारी कर चुके थे। अब शिवानी खंडवा आती हैं तो किशोर दा की समाधि पर सिर झुकाने जरूर पहुंचती हैं। कहती हैं कि किशोर दा जितना तो हम क्या हासिल कर पाएंगे लेकिन उनकी तरह इस बेटी का भी कुछ नाम हो।
Published on:
27 Aug 2017 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
