
-31 मार्च 2020 के बाद बीएस- 4 वाहनों का नही होगा पंजीयन-कबाड़ होने से बचाने के लिए कंपनियों ने दी कारों पर भारी छूट-75 हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक कम हुए कारों पर
खंडवा. सर्वोच्च न्यायलय के आदेशानुसार 31 मार्च 2020 के पश्चात कोई भी बीएस-4 वाहन पंजीकृत नहीं किया जा सकेगा। जिसके चलते कार कंपनियों ने अपने अपने उत्पाद पर भारी छूट उपभोक्ताओं को दी है। 31 मार्च से पहले लोग कार के मालिक बन सकते है। कार कंपनियों ने अपने प्रोडेक्ट पर 75 हजार से लेकर दो लाख रुपए तक छूट दे रही है। शर्त ये है कि इन कारों को 31 मार्च तक खरीद कर रजिस्टे्रशन कराना होगा। जिला परिवहन अधिकारी जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि ऐसे वाहन जिनका विक्रय होने के पश्चात पंजीयन के लिए वीआईड़ी भले ही 31 मार्च 2020 के पूर्व की जा चुकी हो, किन्तु यदि उसका पंजीयन नहीं किया जा सका है, तो ऐसे वाहनों को भी 31 मार्च के पश्चात पंजीकृत नहीं किया जा सकेगा।
परिवहन आयुक्त वी मधुकुमार ने सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसी स्थिति में यह भी सुनिश्चित करे कि बीएस-4 वाहनों के पंजीयन के लिए कार्यालय में लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण 31 मार्च की स्थिति में आवश्यक रूप से किया जाए। चैसिस के रूप में विक्रित किए गए ऐसे वाहन जो 31 मार्च के पूर्व अस्थायी रूप से पंजीकृत किए गए है तथा उसके पश्चात उनके द्वारा बॉडी निर्मित कराए जाने के लिए परिवहन प्राधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त की गई हो, को बाडी निर्माण के पश्चात 31 मार्च के बाद भी स्थायी रूप से पंजीकृत किया जा सकेगा। उन्होंने सभी आरटीओ को अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत व्यवसाय करने वाले सभी डीलर्स की माह फरवरी 2020 के अंतिम सप्ताह में बैठक बुलाई जाकर बीएस-4 वाहनों के पंजीयन के संबंध में उपरोक्तानुसार प्रक्रिया का अनुपालन किए जाने के निर्देश जारी करे। कि उनके पास उपलब्ध बीएस-4 वाहनों का विक्रय उपरांत पंजीयन 31 मार्च तक हर हाल में कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
सरकार ने भारत स्टेज 4 के नए वाहन बेचने और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 मार्च 2020 रखी थी। इसके बाद पूरे देश मे भारत स्टेज 6 के ही वाहन बेचे और रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी स्कूटर-मोटरसाइकल और चौपहिया वाहनों के निर्माताओं की याचिका खारिज कर दी। जिसमे वाहन निर्माताओं ने यह तिथि और आगे बढ़ाने की मांग की थी। अब स्थिति यह है कि मारुति, हुंडई, टाटा, हौंडा और महिंद्रा जैसे कार निर्माताओं के पास भारत स्टेज 4 के हजारों वाहन शोरूमों और गोदामों में खड़े हुए हैं। अगर यह वाहन 31 मार्च 2020 तक नहीं बिके और रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो 1 अप्रैल 2020 को शोरूमों में खड़े इन चमचमाते वाहनों की कीमत कबाड़ के बराबर रह जाएंगी।
Published on:
20 Feb 2020 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
