
omkareshwar-jyotirlinga
खंडवा. ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में गर्भगृह में गुप्त दीवार की मंगलवार से खुदाई शुरू की गई है। मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन खंडवा को पता चला कि वर्तमान में जो ज्योतिर्लिंग है उसके पास गर्भगृह में एक मंदिरनुमा हाल है, दीवार के पार असली ज्योतिर्लिंग होने का अनुमान होने पर, पुरातत्व विभाग के साथ जिला प्रशासन की टीम कर रही है खुदाई।
जिला प्रशासन ने थ्रीडी सर्वे के बाद अंदर मुख्य ज्योतिर्लिंग होने का अनुमान लगाया है। मौके पर मौजूद है कलेक्टर, एडीएम और एसडीएम सहित पुरातत्व विभाग के अधिकारी। गर्भ गृह का पीछे का हिस्सा सील किया गया है। पुलिस बल और सीआरपीएफ तैनात कर दिया गया है। पुरातत्व विभाग के अधिकारी मनीष पंडित के अनुसार पिछले कई महीनों से खुदाई चल रही थी मंदिर के शिखर के ठीक नीचे शिवलिंग होने का अनुमान 3डी सर्वे में मिला तो मंदिर के गर्भ ग्रह के पीछे की दीवार की खुदाई शुरू की गई है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहा कि मंदिर के गर्भगृह में असल ज्योतिर्लिंग हो सकता है क्योंकि जो ज्योतिर्लिंग वर्तमान में है वहां से मंदिर का शिखर काफी दूर है।
खुदाई, दीवार के पार असली ज्योतिर्लिंग होने का अनुमान,पुरातत्व विभाग के साथ जिला प्रशासन की टीम कर रही है खुदाई। थ्रीडी सर्वे के बाद अंदर मुख्य ज्योतिर्लिंग होने का है अनुमान। मौके पर मौजूद है कलेक्टर, एडीएम और एसडीएम सहित पुरातत्व विभाग के अधिकारी। गर्भ गृह का पीछे का हिस्सा सील किया। पुलिस बल और सीआरपीएफ तैनात। पुरातत्व विभाग के अधिकारी मनीष पंडित के अनुसार पिछले कई महीनों से खुदाई चल रही थी मंदिर के शिखर के ठीक नीचे शिवलिंग होने का अनुमान 3डी सर्वे में मिला तो मंदिर के गर्भ ग्रह के पीछे की दीवार की खुदाई शुरू की गई है।
ॐकारेश्वर एक हिन्दू मंदिर है। यह प्खडवा जिले में स्थित है। यह नर्मदा नदी के बीच मन्धाता द्वीप पर स्थित है। यह भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगओं में से एक है। यह यहां के मोरटक्का गांव से लगभग 12 मील (20 कि॰मी॰) दूर बसा है। यह द्वीप हिन्दू पवित्र चिन्ह ॐ के आकार में बना है। यहां दो मंदिर स्थित हैं.
Published on:
19 Feb 2019 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
