24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओंकारेश्वर : देशभर से पहुंचने लगे संत, कलाकार, पुष्प माला से स्वागत

आदि शंकराचार्य की मूर्ति अनावरण के पूर्व नियत समय पर अतिथियों का आगमन शुरू

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Sep 19, 2023

Omkareshwar: Saints, artists started arriving from all over the country, welcomed with flower garlands

Omkareshwar: Saints, artists started arriving from all over the country, welcomed with flower garlands

खंडवा. आदि शंकराचार्य के मूर्ति अनावरण की नई तारीख 21 सितंबर निर्धारित कर दी गई है। पूर्व निर्धारित तिथि के आधार पर रविवार को संतों का आगमन शुरू हो गया। दोपहर तक संत व लोक कलाकार का आगमन जारी रहा। बाहर से आए कलाकारों समेत अन्य अतिथियों को होटल, धर्मशाला में ठहराया गया। स्वागत के लिए स्टेशन, कोठी, बड़वाह समेत कार्यक्रम स्थल पर वालंटियर लगाए गए हैं।

खंडवा रेलवे स्टेशन पर केरल से मार्केंडेश्वरी माता पहुंचीं

खंडवा स्टेशन पर केरल समेत बाहर से आने वाले संतों का सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग के नीरज पाराशर की अगुवाई में पुष्प माला से स्वागत किया गया। खंडवा रेलवे स्टेशन पर केरल से मार्केंडेश्वरी माता पहुंचीं। स्टेशन से उन्हें रेजीडेंसी होटल ले जाया गया। इसके बाद वाहन से ओंकारेश्वर भेजा। इसी तरह रामवृतानंद महराज का संतों के साथ स्टेशन पर पहुंचने पर पुष्प माला से स्वागत किया। उन्हें वाहन से ओंकारेश्वर पहुंचाया। देशभर से संत व कलाकार इंदौर, खंडवा समेत सीमावर्ती जिले में ठहराया। पहुंचने वाले कई संत आदि शंकराचार्य की मूर्ति स्थल पर यज्ञशाला में पहुंचे।

कार्यक्रम स्थल पहुंचे संतों ने किया भ्रमण

ओंकारेश्वर पहुंचे संत, कलाकारों को वर्तमान स्थित से अधिकारियों ने रुबरू कराकर उन्हें निर्धारित स्थल पर ठहरा दिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कुछ संतों की 19 और 20 को वापस का शेड्यूल तय था, जिसे उन्होंने निरस्त कर दिया। बाहर से पहुंचे संतों ने बारिश का तांडव देख अनावरण की नई तिथि तक ठहरने का कार्यक्रम बना लिया है। ज्यादातर कलाकार आ गए हैं। इधर, रविवार को भी यज्ञशाला व सिद्धवरकूट में व्यवस्था सुधार का कार्य जारी रहा।

ओंकार पर्वत पर धार्मिक अनुष्ठान जारी

ओंकार पर्वत पर 15 सितंबर को शुरू हुए तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। 21 कुंडीय यज्ञ कार्यक्रम के साथ ही शंकराचार्य से जुड़े परायण का पाठ संत कर रहे हैं। नई तिथि पर देशभर से 350 से अधिक कलाकार और अनावरण के अवसर पर 150 कलाकार शंकराचार्य स्रोत के आधार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।