24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

चोरी का सोयाबीन बेचकर चुका दी ट्रैक्टर की किस्त

पुलिस ने पकड़ा सोयाबीन चोरों का गिरोह, खालवा पुलिस ने किया अपराध का खुलासा, दो दिन के रिमांड पर हैं चार आरोपी

Google source verification

खंडवा. सिलसिलेवार सोयाबीन चोरी करने वाले बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था। सायबर सेल की मदद से पुलिस ने जब एक ही गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा तो कुछ राहत की सांस ली। इनके कब्जे से एक चौपहिया वाहन और नकद रकम जब्त की गई है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी का सोयाबीन मंडी में बेचकर जो पैसा मिला उससे ट्रैक्टर की किस्त चुका दी। अब पुलिस इन चारों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
अभी एक वारदात का खुलासा
पूनम पिता रामेश्वर गुर्जर निवासी खारकला के गोदाम का ताला तोड़कर 27 व 28 दिसंबर की रात बड़ी मात्रा में सोयाबीन चोरी हुआ था। इस बड़ी वारदात के बाद एसपी विवेक सिंह ने पुलिस तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी प्रयास के निर्देश दिए थे। जिसके बाद खालवा थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ कर ग्राम डेहरिया थाना पिपलोद के धर्मेन्द्र पिता दूर सिंह बारेला व उसके साथियों को पकड़ा। पूछताछ की गई तो सोयाबीन चोरी की कई घटनाएं आरोपियों ने स्वीकार की हैं।
वारदात का तरीका
दिन में रैकी करने के बाद आरोपी रात में एक समूह बनाकर चौपहिया वाहन लेकर जाते थे। अपने साथ खाली बोरी भी ले जाते थे, ताकि सोयाबीन आसानी से उठाया जा सके। सूनी जगहों पर अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की घटनाएं करते थे। धर्मेन्द्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम खारकला से सोयाबीन चोरी कर भीकनगांव मंडी में बेच दिया था।
किस्त के 86 हजार चुकाए
पुलिस का कहना है कि आरोपी धर्मेन्द्र इस गिरोह का सरगना है। उसने सोयाबीन बेचकर 86 हजार रुपए ट्रैक्टर की किस्त में जमा कर दिए थे। खारकला के अलावा ग्राम पिपलोद खुर्द, आरूद, बलखंड थाना पंधाना, खिडगांव थाना पिपलोद, ग्राम बड़गांव गूजर थाना कोतवाली, थाना छैगांवमाखन से भी सोयाबीन चुराना स्वीकार किया गया है।
वाहन के साथ 27 हजार जब्त
पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 27 हजार रुपए नकद समेत वाहन एमपी 12 जीए 2396, मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि खालवा के बाद अब अन्य थानों की पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर अपने यहां चोरी का माल जब्त करने का प्रयास करेगी। यह बात सामने आई है कि चोरी का सैकड़ों क्विंटल सोयाबीन आरोपी बेच चुके हैं। अब पुलिस खरीददारों को तलाश रही है। इस गिरोह में इन चार के अलावा और सदस्यों के होने की आशंका है।
यह हैं गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र पिता दूरसिंह बारेला (32), सुखलाल पिता अनार सिंह बारेला (26), नन्दराम पिता ओंकार सिंह बारेला (31), नाना पिता महार सिंह बारेला (28) सभी निवासी डेहरिया थाना पिपलोद को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी धर्मेन्द्र एवं सुखलाल आदतन अपराधी हैं। पूर्व में धर्मेन्द्र के खिलाफ दो चोरी की घटनाएं एवं आरोपी सुखालाल के विरूद्ध चोरी समेत अवैध शराब ब्रिकी के अपराध पंजीबद्ध हो चुके हैं।