18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों ने साधी चुप्पी, पूछताछ की तो लोग बोले- हमने नहीं देखा बस को किसने आग लगाई

दोंदवाड़ा में सड़क हादसे में दो की मौत के बाद बस में आगजनी का मामला

2 min read
Google source verification
Passenger bus caught fire after accident, case registered in khandwa

Passenger bus caught fire after accident, case registered in khandwa

खंडवा. इंदौर रोड स्थित दोंदवाड़ा में सड़क हादसे में हुई बड़ी मां और भतीजे की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने बस में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी थी। घटनाक्रम के बाद से ही छैगांवमाखन पुलिस बस में आगजनी करने वालों की तलाश कर रही है। रविवार देर रात तक पुलिस ग्रामीणों सहित आसपास के लोगों से मामले को लेकर पूछताछ करती रही। लेकिन किसी ने भी घटना को अंजाम देने वालों के नाम नहीं बताए। हर ग्रामीण एक ही जवाब दे रहा है कि हमने नहीं दिखा किसने बस को आग लगाई थी। वहीं सोमवार को पुलिस ने दोबारा घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास मौजूद लोगों से मामले को लेकर बातचीत की। इस दौरान कुछ लोग पुलिस देखकर चलते बने और कुछ चुप्पी साधे रहे। आलम यह है कि घटनाक्रम को लेकर लोग किसी से कोई बात कर रहे हैं। इधर, हंगामे के दौरान बस में आगजनी की घटना से जुड़े वीडियो और फोटो पुलिस खंगाल रही है। हालांकि अब तक आगजनी करने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

बस चालक और आगजनी करने वालों पर केस
बस की टक्कर में बाइक सवार महिला और ढाई वर्षीय बालक की मौत के मामले में छैगांवमाखन पुलिस ने बस (एमपी 10 पी 8999) के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। घटना के बाद से ही बस चालक फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं हादसे के बाद बस में तोडफ़ोड़ और आगजनी की घटना को लेकर बस मालिक प्रभात उपाध्याय निवासी सनावद ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। शिकायती आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बस में आगजनी करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इधर, आगजनी में खाक हुई बस को क्रेन की मदद से पुलिस ने छैगांवमाखन थाने में खड़ा कराया है।

यह था पूरा मामला
रविवार शाम बाइक पर सवार होकर अखिलेश गुर्जर (35) निवासी टिगरियाव पत्नी माया गुर्जर (30), भतीजे श्री पिता वासुदेव (ढाई वर्ष) और भक्ति (4) दोंदवाड़ा से अपने घर टिगरियाव जा रहे थे। तभी ग्राम के पास मोड़ पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मायाबाई और ढाई वर्षीय श्री की मौत हुई थी। हादसे से गुस्साई लोगों की भीड़ ने बस में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी थी। आगजनी में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

वर्जन...
दुर्घटना में बस चालक के खिलाफ प्रकरण बनाया है। वहीं बस मालिक की शिकायत पर हादसे के बाद बस में आगजनी करने वाले अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। ग्रामीणों से पूछताछ की गई। लेकिन कोई भी कुछ नहीं बता रहा है। मामले की जांच कर रहे है।

एमपी ओझा, टीआइ, छैगांवमाखन