
Patwari on mass holiday from tomorrow in protest against the action
खंडवा. मप्र पटवारी संघ भोपाल के आह्वान पर समान कार्य समान वेतन को लेकर समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। तीन दिन तक कार्य नहीं करेंगे। मंगलवार को पटवारी संघ ने ज्ञापन देकर कहा कि 4 मई को मुख्यमंत्री को संबोधित जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर सीमांकन नहीं करने का निर्णय लिया था। इसी परिपेक्क्ष्य में पटवारियों पर कुछ जिलों में अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई वापस लेने का ज्ञापन तहसीलदार महेश सोलंकी को सौंपा है। इस दौरान पटवारियों ने कहा कि 24 घंटे यानी 24 मई तक पटवारियों पर की गई कार्रवाई वापस नहीं ली गई तो वे 25 मई से 3 दिवस के सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष अश्विन सैनी, सुभाष गार्डन, संजय चौरे, अशोक तवर, लोकेंद्र सिंह, दिलीप सैनी, पर्वत सिंह चौहान, मनोज चोबे, अखिलेश पंचोरे , दुर्गाराम मंडलोई, शैलेंद्र राठौर, मोनिका पाटीदार, दिनेश जगताप, विवेक व्यास, महेंद्र मालवीय, बलराम किरार, उजवाला पटेल, अमित गंगराड़े, विवेक साधो, , गोकुल बारे, अमित ठाकरे, संकल्प सालवी, राजेंद्र सोनी, राकेश सावनेर, रवीेंद्र शेल्दे, अशोक मौर्य मौजूद रहे।
Published on:
25 May 2023 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
