PHOTO GALLERY : गन्नों की लिए मची लूट, 100-100 रुपए में बिका एक
खंडवा. देवउठनी ग्यारस पर गन्नों का मंडप सजाया जाता है, इस कारण इस दिन गन्नों की डिमांड काफी अधिक रहती है, इस कारण शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गन्नों के दाम आसमान छूते नजर आए, सुबह जो गन्ना 30 रुपए का एक बिक रहा था, वहीं दोपहर में 50 रुपए और शाम को 100 रुपए का एक हो गया था।