
Pink booth
खंडवा/बोरगांव बुजुर्ग. ये किसी बर्थ-डे पार्टी के लिए सजाया गया कमरा नहीं है। बल्कि पंधाना विधानसभा के ग्राम पिपरहट्टी में चुनाव के लिए तैयार किया गया पिंक बूथ है। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए इस पिंक बूथ को पूरी तरह से गुलाबी रंग से रंगा है, रंग-बिरंगे गुब्बारे लगाए गए हैं। ठंडे पानी व्यवस्था के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को बैठने के लिए व्हील चेयर, फर्नीचर और शौचालय को भी साफ-सुथरा कर दिया गया है। पंधाना विधानसभा में कुल 30 आदर्श मतदान केन्द्र बनाएं गए हैं।
पंधाना कि तो पूरी विधानसभा मे कुल 316 मतदान केंद्र है जिसमे 75 क्रिटिकल और 30 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए है। शासन ने मतदान प्रतिशत मे इजाफे के लिए अनोखी पहल की ग्रामीणों को आकर्षित कर रही है और आदर्श मतदान केंद्र ग्रामीणों मे चर्चा का विषय बने हुए है। बहरहाल परिणाम जो भी हो मगर ग्रामीण क्षेत्र मे इस तरह की पहल ग्रामीणों को आकर्षित कर रही है और आदर्श मतदान केंद्र ग्रामीणों मे चर्चा का विषय बने हुए है।
एसडीएम पंधाना आरएस बलोदिया ने बताया, पूरी विधानसभा मे 30 आदर्श मतदान केंद्र है। केंद्रो पर मतदाताओं के लिए शौचालय, अलग से बैठक व्यवस्था के साथ मतदाताओं को अच्छा लगे इन बातों को ध्यान मे रखकर सभी व्यवस्था की है।
वहीं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान के दौरान मतदान प्रक्रिया में कोई भी व्यवधान उत्पन्न न करें। ईवीएम व वीवीपैट सहित किसी भी मतदान सामग्री के साथ छेड़छाड़ या क्षतिग्रस्त न करें। किसी अन्य मतदाता के स्थान पर मतदान का प्रयास न करें, यह दंडनीय अपराध है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में धूम्रपान एवं फोटोग्राफी भी पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। मतदान केंद्र में अस्त्र-शस्त्र लेकर न जाएं। मतदान केंद्र पर या 100 मीटर के अंदर कोई भी प्रचार-प्रसार नहीं किया जाए।
Published on:
27 Nov 2018 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
