21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सट्टा किंग रितेश गोयल की कोठी पर पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

- 8 महीने पहले आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा मामले पर रितेश गोयल पर हो चुकी है कार्रवाई

2 min read
Google source verification
khandwa_7.jpg

खंडवा : मध्यप्रदेश में भूमाफिया के अवैध सम्पत्ति पर कार्रवाई का सिलसिला अभी जारी है। सोमवार को खंडवा जिला प्रशासन ने सट्टा किंग रितेश गोयल के घर पहुंचकर अवैध निर्माण कोठी पर कार्रवाई की। इस मौके पर प्रशासन, पुलिस, निगम अमला मौजूद था। जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में बड़गांव भीला रोड स्थित एलआईजी कॉलोनी के कोठी पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी से आगे का पोर्सन गिरा दिया गया।

अवैध निर्माण की जा रही कार्रवाई

फ्रंट एमओएस 3 मीटर छोड़ने की बजाय अवैध निर्माण मामले में जिला प्रशासन पुलिस और नगर निगम की बड़ी कार्रवाई हुई। सट्टा किंग रितेश गोयल की कोठी पूरी तर से अवैध बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से रितेश गोयल की अवैध कोठी पर कार्रवाई करने में जुटी है।

दो दिन पहले संपत्तियों की नापजोख

सट्टा किंग रितेश गोयल की संपत्ति शुक्रवार को राजस्व और निगम की संयुक्त टीम ने नापी। प्रदेश में भूमाफियाओं पर की गई कार्रवाई से इसे जाेड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि आठ महीने पहले ही विश्व कप मुकाबलें में सट्टा किंग रितेश गोयल सहित चार लोगों को को ऑनलाइन सट्टा मामले में गिरफ्तार किया गया था।

दो जेसीबी से गिराई गयी कोठी

नगर निगम ने दो जेसीबी की मदद से खंडवा के एलआईजी कालोनी में सट्टा किंग रितेश गोयल की अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। इस दौरान अवैध कब्जेदारों में कुछ लोगों ने हंगामा किया, अफसरों को धमकाया भी लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण उनकी एक न चली।