खंडवा. कॉम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस ने कुख्यात गुंडा भुरू उर्फ इल्ली समेत कई वारंटियों को पकड़ा है। एसपी विवेक सिंह के निर्देशन में पूर्व से फरार अपराधी, स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ के लिए मंगलवार की रात कॉम्बिंग गस्स्कराई गई थी। जिसमें सीएसपी पूनमचंद यादव के मार्गदर्शन में निरीक्षक ईश्वरसिंह चौहान, बलराम सिंह राठौर, शिवराम पाटीदार ने अपने अपने थाना क्षेत्रों में दबिश कराई। इस दौरान मोघट रोड थाना पुलिस ने स्थायी वारंटी नासिर पिता सैय्यद निवासी लोकोशेड खंडवा, आसिम उर्फ डंगा पिता अमान निवासी मोघट थाने के पीछे, रोहित पिता दिलीप बिवाल निवासी गांधी नगर, दौलत पिता पंजूमल हिंगोरानी निवासी सिंधी काॅलोनी, को पकड़ा। इसी तरह गिरफ्तारी वारंटी भूपेन्द्र पिता शिवराज डोडिया निवासी शिवाजी चौक, शहजाद उर्फ शाहरुख पिता आबिद खान निवासी शकर तालाब खंडवा, असमद उर्फ सलमान पिता हबीब निवासी बंजारा बस्ती सिंघाड़ तलाई, सईद पिता शेख सलीम निवासी बंजारा बस्ती, भुरू उर्फ इल्ली पिता हनीफ निवासी रामेश्वर टेकड़ा खंडवा आशीष पिता मोहनलाल ममार निवासी सुभाष काॅलोनी, राजू पिता गेंदालाल काकोड़े निवासी दिव्य ज्योति स्कूल के पास खंडवा, नेमीचंद पिता बलीराम निवासी अहमदपुर को गिरफ्तार किया गया। वारंटी भुरू उर्फ इल्ली कुख्यात गुंडा है, जो कई दिनों से फरार था। इसी तरह कोतवाली थाना पुलिस ने छोटो बंटी उर्फ विशाल पिता रामकरण जाधव निवासी कोडि़या हनुमान मंदिर के पास खंडवा को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ दो स्थायी व चार गिरफ्तारी वारंट जारी थे। पुलिस का कहना है कि यह आरोपी कोतवाली इलाके की गुंडा लिस्ट में शामिल है। इसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इसी तरह पदमनगर थाना पुलिस ने भी आरोपियों पर सख्ती की है।