28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 अप्रैल रात 9 बजे से 9 मिनट सिर्फ लाइटें रखे बंद: टीवी, कूलर, पंखे, एसी रखे चालू

सभी उपकरण रहने से बिजली का लोड बढऩे से सिस्टम हो सकता है खराब, घर का मैन स्विच रखे चालू कोरोना वायरस बचाव की लड़ाई में प्रधानमंत्री की अपील

2 min read
Google source verification
Prime Minister's appeal: Keep it off at 9 pm on 5 April, tubelight, bu,Prime Minister's appeal: Keep it off at 9 pm on 5 April, tubelight, bu

5 अप्रैल रात 9 बजे से 9 मिनट सिर्फ लाइटें रखे बंद: टीवी, कूलर, पंखे, एसी रखे चालू,5 अप्रैल रात 9 बजे से 9 मिनट सिर्फ लाइटें रखे बंद: टीवी, कूलर, पंखे, एसी रखे चालू

खंडवा. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लड़ी जा रही जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद रखने की अपील की है। जिसे लेकर मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एडवाइजरी जारी की है। बिजली कंपनी और एनएचडीसी ने अपील कि जनता अपने घरों में केवल लाइट, बल्ब, ट्यबलाइट प्रकाश देने वाले उपकरण ही बंद रखे। घर का मैन स्विच और अन्य उपकरण जैसे टीवी, कूलर, फ्रिज, पंखे चालू रहने दें। इन उपकरण को बंद न करें।

बिजली कंपनी का मानना है कि सभी उपकरण बंद से वोल्टेज कम व अधिक हो सकता है। जिससे ग्रिड में अस्थिरता व विद्युत उपकरणें को नुकसान पहुंच सकता है। एनएचडीसी (आरएंडआर) के उप महाप्रबंधक एस जयकर ने बताया मप्र पावर कंपनी देशभर की बिजली कंपनियों से एक-दूसरे माध्यम से जुड़ी हुई है। एक राज्य से अतिरिक्त बिजली पैदा होने वे उन राज्यों के ग्रिड को भेज देते है। जहां बिजली की आवश्यकता है। बिजली का स्टोर नहीं किया जा सकता। इसलिए उसका उपयोग करना बहुत जरूरी है।

घरों की रोशनी बंद रखना है, लोड बढ़ाने वाले उपकरण कराएं बंद

पक्षेविवि कंपनी खंडवा सर्कल के अधीक्षण यंत्री एसआर सेमिल ने बताया भारतीय बिजली ग्रिड स्थिर और मजबूत है। मांग में भिन्नता को संभालने के लिए पर्याप्त व्यवस्था और प्रोटोकॉल उपलब्ध है । माननीय प्रधानमंत्री 5 अप्रैल को रात 9 बजे से 9.09 बजे तक केवल घर की रोशनी बंद करने की अपील है। घरों में कंप्यूटर, टीवी, पंखें, रेफ्रिजरेटर और ए.सी, स्ट्रीट लाइट उपकरणों को बंद करने के निर्देश नहीं है। अस्पतालों में एवं अन्य सभी आवश्यकसेवाएं जैसे सार्वजनिक उपयोगिताओं, नगरपालिक सेवाओं, कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों, विनिर्माण सुविधाओं आदि की लाइटें चालू रहेंगी। स्थानीय निकायों को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए स्ट्रीट लाइट को चालू रखने की सलाह है। 5 अप्रैल रात की तैयारी एक दिन पहले से शुरू कर दी है। जिले के सभी 87 ग्रिड से लोड बढ़ाने वाले उपकरणों को बंद कराया दिया गया है।