Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खोखले वादे कर गए जनप्रतिनिधि, सडक़ पर पैचवर्क तक नहीं करा पाए

कन्या कौशल शिविर... -दो दिन बाद शुरू होना है सिरसौद में प्रशिक्षण शिविर, देशभर से आएंगे गायत्री परिजन -छैगांवमाखन से सिरसौद तक 7 किमी मार्ग हुआ जर्जर, नहीं करवा पाए सुधार

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Nov 26, 2024

khandwa news

खंडवा. ग्राम सिरसौद तक जाने वाला मार्ग इस तरह हो चुका जर्जर।

छैगांवमाख विकासखंड मुख्यालय से 7 किमी दूर ग्राम सिरसौद में दो दिन बाद अखिल विश्व गायत्री परिवार का पांच दिवसीय कन्या कौशल शिविर शुरू होना है। शिविर में चार जिलों से 51 सौ बेटियों सहित हरिद्वार, अयोध्या सहित कई राज्यों व जिलों से गायत्री परिजन आएंगे। दो साल पहले बनी छैगांवमाखन-सिरसौद सडक़ जर्जर होकर पूरी तरह उखड़ चुकी है। जन प्रतिनिधि यहां आकर खोखले वादे कर गए, लेकिन सडक़ सुधार तो दूर पैचवर्क तक नहीं करा पाए। निमाड़ की बेटियों सहित देवभूमि से आने वाले गायत्री परिजन इसी जर्जर सडक़ से गुजरेंगे।

दो साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत इस सडक़ का निर्माण कराया गया था। खंडवा से व्हाया छैगांवमाखन, भीकनगांव, पंधाना सहित 30 गांव इस रोड से जुड़े है। इंदौर-इच्छापुर फोरलेन हाईवे का कार्य कर रही ठेकेदार कंपनी ने ग्राम सिरसौद और कांजाबेड़ा से मुरुम की खुदाई कर हाईवे तक पहुंचाई। इस रोड पर लगे बोर्ड के अनुसार ये सडक़ ग्रामीणों की संपत्ति बताई गई है, जिस पर 8 टन वजन से अधिक वाहन चलाना प्रतिबंधित है, लेकिन 30 से 40 टन वजनी डंपरों ने रोड की हालत खराब कर दी है। सडक़ ठेकेदार का कहना है कि सडक़ हाइवे निर्माण कंपनी ने खराब की है, वो ही सुधारेगी। ग्रामीणों सहित गायत्री परिजनों ने इस मार्ग को सुधारने की मांग शासन, प्रशासन, जन प्रतिनिधियों से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

विधायक ने की थी सुधार कराने की घोषणा
गायत्री परिवार द्वारा 28 नवंबर से 2 दिसबंर तक होने वाले कन्या कौशल शिविर का भूमि पूजन करीब एक माह पूर्व गायत्री परिवार सहित स्थानीय विधायक छाया मोरे द्वारा किया गया था। तब भी गायत्री परिजनों ने पंधाना विधायक के सामने इस मार्ग का मामला उठाया था। विधायक छाया मोरे ने एक सप्ताह में रोड को सुधार करवाने का आश्वासन मंच से दिया था। एक सप्ताह तो दूर एक माह से ज्यादा समय हो गया, विधायक का वादा और आश्वासन पूरी तरह से खोखला साबित हुआ।

बेटियां और युवा कर रहे सडक़ पर श्रमदान
आयोजन की तैयारी में लगे गायत्री परिवार के लोगों सहित जिले व अन्य जिलों से आई बेटियां यहां श्रमदान कर रही है। करीब 150 बेटियां और 50 युवा मिलकर आयोजन की तैयारियों को अंजाम दे रहे है। साथ ही ग्राम से कार्यक्रम स्थल सिरसौद गोशाला तक खराब रोड को भी चूरी व मुरुम डालकर समतल कर रहे है, ताकि कम से कम गांव में तो शिविर में आने वाली बेटियों और मेहमानों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।

पेड़ों पर सद्वाक्य, गांव में लगाई भगवा पताकाएं
आयोजन को लेकर गायत्री परिवार की बेटियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। करीब एक माह से बेटियां आयोजन की तैयारियों में श्रमदान, गांव-गांव, घर-घर जाकर निमंत्रण दे रही है। बेटियों ने कलश यात्रा के लिए कलश तैयार किए। गांव के हर पेड़ पर सद्वाक्य लिखी तख्तियां लगाई। गांव के हर घर, सभी मार्गों पर भगवा पताकाएं लगा रहीं हैं। इस कार्य में समृद्धि पटेल, तनु पाटीदार, आयुषी पाटीदार, सपना भास्कर, अंतिम, दुर्गा पाटीदार, निकिता पाटीदार, पूर्णिमा पंवार, पूर्णिमा ठाकुर, लक्ष्मी सहित डेढ़ सौ बेटियां जुटी हुईं हैं।

एक-दो दिन में करवाएंगे पैचवर्क
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत सडक़ 8 टन वजनी वाहनों के लिए बनी है, लेकिन भारी वाहन निकलने से समय के पूर्व ही खराब हो गई। हम कार्यक्रम से पूर्व इस सडक़ का पैचवर्क करवाएंगे। बाद में ठेकेदार से चर्चा कर सडक़ का सुधार कार्य कराया जाएगा।
जीके त्रिपाठी, महाप्रबंधक, पीएमजीएसवाय