
raid in godown, polyethylene carry bags Seized again
खंडवा. पॉलीथिन प्रतिबंध को सख्ती से लागू कराने में जुटे नगर निगम के अमले ने फुटकर छोड़ थोक विक्रेताओं पर नजर टेढ़ी की है। छापामार कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दो स्थानों से 6.60 क्विंटल पॉलीथिन जब्त करते हुए आठ हजार रुपए जुर्माना भी किया गया है। यहां मकानों में ही गोडाउन मिले।
खास बात ये है कि इनमें से एक जगह पर निगम की टीम ने एक दिन पहले ही नोटिस देते हुए चेताया था। बावजूद संबंधित ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जबकि निगम की टीम ने 1 मई को कार्रवाई करते हुए यहां से पॉलीथिन जब्त की थी। इसी कॉलोनी में एक अन्य घर में जब निगम टीम पहुंची तो यहां बाहर से ताला लगा मिला लेकिन अंदर चहल-पहल नजर आने पर टीम रूक गई। एक घंटे तक मकान मालिक शहर से बाहर होने का हवाला देते रहे। टीम ने जब पुलिस की मदद से कार्रवाई करने की बात कही तो अंदर से महिला ने आकर चाबी दी और ताला खोला गया। यहां से तो बाथरूम तक से पॉलीथिन निकाली गई। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मो. शाहीन खान, जोन प्रभारी भुवन श्रीमाली, धीरज दवे, मनीष पंजाबी, अजय पटेल, राजस्व विभाग से मनोज मिश्रा सहित अमला शामिल रहे।
पत्रिका लाइव...एेसे चली इन दो स्थानों पर बड़ी कार्रवाई...
1. 5 क्विंटल 90 किलो पॉलीथिन जब्त, 5 हजार रुपए जुर्माना
स्थान: शिक्षक नगर के पास राघव नगर
नाम: सुमित माहेश्वरी
समय: सुबह 11.25 बजे
स्थिति: नगर निगम की टीम यहां पुख्ता जानकारी के आधार पर पहुंची थी। मकान मालिक से चर्चा कर ताला खुलवाया गया और जांच शुरू की। पहले कमरे में चार बड़ी थैलियों में पॉलीथिन भरी मिली। इसके बाद किचन में बड़ी मात्रा से पॉलीथिन मिलने के बाद अगले कमरे से जखीरा निकला। घर में महिला द्वारा बहस करने पर अमले ने साफ शब्दों में कह दिया कि एक दिन पहले ही नोटिस दे चुके हैं, आपने गंभीरता से लेकर सुधार नहीं किया। अब कार्रवाई में व्यवधान न डालिए। एक गाड़ी भरकर पॉलीथिन जब्त की गई। 5 क्विंटल 90 किलो पॉलीथिन जब्त कर ५ हजार रुपए जुर्माना किया गया।
2. 70 किलो पॉलीथिन जब्त, 3 हजार रुपए जुर्माना
स्थान: शिक्षक नगर के पास राघव नगर
नाम: परमानंद गोलानी
समय: सुबह 11.55 बजे
स्थिति: सूचना के आधार पर टीम यहां पहुंची। चूंकि पहली कार्रवाई की भनक लग चुकी थी, इसलिए यहां बाहर से ताला लगा दिया गया। टीम को अंदर चहल-पहल दिखी तो मजदूर यहां पुताई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भैया ताला लगाकर कहीं गए हैं। फोन पर बात की तो संबंधित ने कहा मैं पंधाना में हूं। तीसरी बार में उससे कहा गया कि मजदूरों को अंदर कैद करके गए हो। श्रम व पुलिस को बुलाकर कार्रवाई करेंगे तब अंदर से महिला आई और चाबी दी। इसके बाद कमरे व बाथरूम तक से पॉलीथिन जब्त की गई। यहां से 70 किलो पॉलीथिन जब्त कर ३ हजार रुपए जुर्माना किया गया।
ये भी जानिए...
- 1 मई 2018 को निगम की टीम ने कार्रवाई कर सुमित माहेश्वरी के यहां से 3.30 क्विंटल पॉलीथिन जब्त की थी। बावजूद प्रतिबंधित पॉलीथिन का व्यापार धड़ल्ले से जारी था।
- पास में ही मौजूद अमित माहेश्वरी के घर भी निगम ने मकान मालिक की मौजूदगी में छानबीन की लेकिन यहां से इस बार पॉलीथिन नहीं मिली। पिछली बार 70 क्विंटल मिली थी।
- परमानंद गोलानी के यहां जब कार्रवाई के लिए टीम ताला खुलने का इंतजार कर रही थी तब प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी के पास सेटिंग के लिए फोन आए। राजेश गोलानी ने तो जुर्माना राशि को लेकर तौल-मोल किया।
- बता दें कि निगम की टीम बीते दो दिनों से शहर में नोटिस तामिल करा रही है तो फुटकर व्यापारी ये कह रहे हैं कि हमें क्यों डराते हो? बड़े व्यापारियों पर कार्रवाई करो।
- सतत करेंगे कार्रवाई
शिक्षक नगर से सटे राघव नगर में दो मकानों में बने गोडाउन से पॉलीथिन जब्त की है। सिंधी कॉलोनी और कुम्हारबेड़ा क्षेत्र में टीम गई थी लेकिन वहां पॉलीथिन नहीं मिली। शुक्रवार सुबह मंडी में टीम घूमेगी। बैनर लगाकर आढ़तियों को लैटर देंगे, पॉलीथिन में सब्जी आई तो कार्रवाई करेंगे।
मो. शाहीन खान, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, ननि
Published on:
26 Oct 2018 08:00 am

बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
