
Rail passengers note... these trains will remain canceled
खंडवा. रेलवे के सोलापुर डिवीजन के दौंड- मनमाड़ में काश्ती से बेलवंडी के बीच 24.88 किलोमीटर मार्ग में रेल दोहरीकरण का कार्य किया जाना है। रेल इंटरलॉकिंग के प्रावधान के लिए कुछ यात्री ट्रेन रद्द की जा रही हैं तो कुछ के मार्ग, समय और नंबर में बदलाव किया गया है। इस दौरान 4 से 16 अक्टूबर के बीच ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेल प्रशासन ने इसके लिए सूचना जारी की है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह रेलवे हेल्पलाइन 139 से संपर्क कर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करें। खंडवा से गुजरने वाली कुछ ट्रेन भी प्रभावित हुई हैं। जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही है।
यह ट्रेन रद्द रहेंगी-
- 02132 जबलपुर- पुणे विशेष 9 एवं 16 अक्टूबर को और 02131 पुणे- जबलपुर विशेष 10 एवं 17 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
- 22172 रानी कमलापति- पुणे हमसफर 8 एवं 15 अक्टूबर को और 22171 पुणे- रानी कमलापति हमसफर 9 एवं 16 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
- 01922 झांसी (वीरांगना लक्ष्मी बाई)- पुणे विशेष 5 एवं 12 अक्टूबर को और 01921 पुणे- झांसी(वीरांगना लक्ष्मी बाई) विशेष 6 एवं 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
नए टाइम टेबल में भी रद्द
कोरोना काल के बाद 1 अक्टूबर 2022 से जारी रेलवे के नए टाइम टेबल में सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत प्रारंभ होने वाली 21 ट्रेनों को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। इसमें खंडवा से गुजरने वाली 2 ट्रेनें हैं। ट्रेन 22111/ 12 नागपुर- भुसावल त्रिसाप्ताहिक, 11053/54 एलटीटी- आज़मगढ़ साप्ताहिक शामिल हैं। इन ट्रेनों को कोरोना के समय बंद किया था, अब नए टाइम टेबल में पूरी तरह बंद घोषित किया है।
यह ट्रेनें खंडवा से होकर गुजरती हैं-
मेल- एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द
22111/22112 भुसावल- नागपुर
11053/11054 एलटीटी-आजमगढ़
नंबर और सुपरफास्ट में परिवर्तित ट्रेनें
- 11067/11068 एलटीटी- अयोध्या- एलटीटी का नंबर 22183/22184 कर दिया है।
- 11093/11094 सीएसएमटी- वाराणसी- सीएसएमटी का नंबर 22177/22178 कर दिया है।
- 12541/12542 एलटीटी- गोरखपुर- एलटीटी को 20103/20104 में बदल दिया गया।
सेवा के दिनों में परिवर्तन वाली ट्रेनें
- 22511 एलटीटी- कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस बुधवार से मंगलवार तक
- 15102 एलटीटी- छपरा अंत्योदय एक्सप्रेस शुक्रवार से गुरुवार तक
- 18610 एलटीटी- रांची एक्सप्रेस शनिवार से शुक्रवार तक
- 15268 एलटीटी- रक्सौल जं. अंत्योदय एक्सप्रेस मंगलवार से सोमवार तक
- 12546 एलटीटी- रक्सौल जं. कर्मभूमि एक्सप्रेस सोमवार से शनिवार तक
- 15548 एलटीटी- रक्सौल जं. अंत्योदय एक्सप्रेस गुरुवार से बुधवार तक
- 12103 पुणे- लखनऊ एक्सप्रेस शुक्रवार से मंगलवार तक
- 12104 लखनऊ- पुणे एक्सप्रेस रविवार से बुधवार तक
त्योहार पर सीट मिलना मुश्किल
दशहरा पर्व के बाद दीपावली का त्योहार आ रहा है। इस पर्व में अपनों से दूर रहने वाले हजारों लोग घर जाते हैं। लेकिन यात्री ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट ऐसी है कि अब सीट मिलना मुश्किल है। 20 अक्टूबर के बाद मुंबई से खंडवा होकर भोपाल के रास्ते झांसी की ओर जाने वाली ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस, पंजाब मेल, कुशीनगर जैसी प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन में स्लीपर की वेटिंग 100 से ऊपर हो चुकी है। एसी में भी लंबी वेटिंग लिस्ट है। इसी तरह मुंबई सेंट्रल से खंडवा, इटारसी, जबलपुर होकर सतना, प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेन कामायनी एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस में भी वेटिंग 100 के पार है और कई ट्रेनों के स्लीपर में वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं हैं। अब यात्री तत्काल टिकट का इंतजार कर सकते हैं।
Published on:
05 Oct 2022 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
