25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदल गया है इन ट्रेनों का समय, यहां चेक करें लिस्ट, 3 जनवरी से लागू होगा नया समय

- सचखंड एक्सप्रेस रात 2.40 बजे आएगी- विशेष गाड़ियों के समय में 1 दिसंबर से हो चुका बदलाव

2 min read
Google source verification

खंडवा। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कुछ गाड़ियों की समय सारिणी यानी टाइमिंग में बदलाव किया है। यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने अमृतसर-नांदेड सचखंड एक्सप्रेस के समय में जनवरी से बदलाव किया है। अब ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर-नांदेड एक्सप्रेस सुबह 4.40 की जगह रात 2.40 बजे खंडवा आएगी। बदलाव 3 जनवरी से लागू होगा। सचखंड के रूट में भी परिवर्तन किया है। ट्रेन अंबाला से सरहिंद से न जाकर अंबाला, चंडीगढ़ के रास्ते सनेहवाल जाएगी।वहीं दूसरी ओर भुसावल मंडल से चलने वाली विशेष ट्रेनों की समय में परिवर्तन किया है।

02618 अप हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम विशेष गाड़ी खंडवा रात 8.58 बजे, 01062 अप दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी खंडवा दोपहर 3.12,01094 अप वाराणसी-मुंबई विशेष गाड़ी खंडवा रात 1.43, 03201 अप पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाडी खंडवा रात 11.12, आएगी। यह समय परिवर्तन 1 दिसंबर से लागू हो चुके हैं। ट्रेन नंबर 08610 एलटीटी-रांची 18 दिसंबर शाम 4.40 बजे चलकर खंडवा रात 2.35 पर आएगी। वहीं 8609 ट्रेन नंबर रांची-एलटीटी 16 दिसंबर को रात 9.5 बजे चलकर दूसरे दिन रात 8.20 बजे आएगी।

IMAGE CREDIT: patrika

इस ट्रेन का भी बदला समय

वहीं बात भोपाल से चलने वाली ट्रेनों की करें तो 02155 हबीबगंज- हजरत निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 1 जनवरी से हबीबगंज से रात 9:05 की जगह रात 10:40 बजे चलेगी। यह अगले दिन सुबह 8:40 बजे के बजाय सुबह 8 बजे निजामुद्दीन पहुंचने लगेगी। हजरत निजामुद्दीन से ट्रेन रात 8:55 की जगह 8:40 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन अगले दिन सुबह 7:05 की जगह 6:20 बजे हबीबगंज आएगी।