
Road accident news khandwa
खारकलां/खालवा. खार रोड पर सुकवी फाटे के पास शनिवार शाम 6.30 बजे केवलराम बस क्रमांक एमपी 53 पी 0351 अनियंत्रित होकर रोड के साइड खंती में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार लगभग आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घटना के बाद घायलों उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
दुर्घटना में बस में सवार राजू पिता हजारी सरलाम उम्र 40 वर्ष निवासी संदलपुर, रमेश पिता दल्लू 40 वर्ष निवासी जिरवन, सेवंती पति दल्लू उम्र 30 वर्ष निवासी जिरवन, जानकी पति हजारी 32 निवासी संदलपुर, मंजू पिता रामदास 25 निवासी पुरनपुरामाल, काजल पिता रामदास 15 निवासी पूरनपुरा, साहिल पिता बशीर 32 खालवा व बस कंडक्टर सहित अन्य लोगों को चोटें आई हैं। जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा एवं खार में किया गया।
यात्रियों ने बताया कि बस छनेरा से खंडवा की ओर जा रही थी। छनेरा से आगे ही बस का गियर अटक रहा था। उसके बाद भी उसे सुधारा नहीं गया। जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। डायल 100 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने यात्रियों को बस से निकाला।
आरटीओ विभाग द्वारा खटारा बसों का परमिट बस मालिकों को देकर यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। बस में 20 से अधिक सवारी थी। जिन्हें मामूली चोटे आई है। परिवहन नियम अनुसार 15 वर्ष तक ही बस सड़क पर चल सकती है। इसके बाद उसे भंगार में बेच देना चाहिए, लेकिन कुछ बस मालिक कम कीमत की खटारा बसों को खरीदकर बसों का संचालन किया जा रहा है।
Published on:
17 Jun 2019 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
