18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया कॉलेज बन रहा है यहां, एडमिशन के लिए ये है डेडलाइन

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत नहाल्दा में बन रहा है आदर्श महाविद्यालय का भवन, विश्व बैंक परियोजना के तहत मिले फंड से कॉलेज बिल्डिंग का कराया जा रहा है काम, जून-2020 है डेडलाइन।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Nov 13, 2019

rusa grants for colleges 2019

rusa grants for colleges 2019

खंडवा. जिले के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। सौगात के रूप में मिले मॉडल कॉलेज में नए साल से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही विशेष कोर्सेस में यहां बेहतर विकल्प उपलब्ध होगा।

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रूसा) के अंतर्गत शहर से सटे नहाल्दा में नवीन आदर्श महाविद्यालय (मॉडल कॉलेज) की बिल्डिंग बन रही है। जून-2020 तक इसका काम पूरा होने की डेडलाइन है। एसएन कॉलेज के पास इस बिल्डिंग के काम की मॉनिटरिंग है, जबकि परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआइयू) यहां निर्माण एजेंसी है। विश्व बैंक परियोजना के तहत मिले फंड से कॉलेज बिल्डिंग का काम कराया जा रहा है। हाल ही में यहां रूसा की टीम ने निरीक्षण किया और अब तक के निर्माण कार्य तथा उसकी गुणवत्ता को परखा। इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही कॉलेज को अगली किस्त मिल पाएगी। कॉलेज के होने से विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि जिले के अग्रणी एसएन कॉलेज अब छोटा पडऩे लगा है और कई छात्र-छात्राएं हर साल प्रवेश से वंचित रह जाते हैं।

फैक्ट फाइल
12 करोड़ रुपए हुए हैं स्वीकृत
06 करोड़ रुपए पहली किस्त में मिले
2018 के जून में मिली थी स्वीकृति
10 एकड़ जमीन मिली है कॉलेज के लिए

एक नजर में ये भी जानिए
- देशभर के 70 मॉडल व 11 प्रोफेशनल कॉलेज सहित 66 एंटरप्रेन्योरशिप, इनोवेशन एंड कॅरियर हब और 1 विमेन्स यूनिवर्सिटी का इ-भूमिपूजन 3 फरवरी को किया था, जिसमें श्रीनगर से इ-भूमिपूजन कर खंडवा को भी पीएम ने सौगात दी थी।
- 12 करोड़ रुपए कुल राशि में से भवन के लिए 8.40 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति। 24 मार्च 2019 से शुरू हुआ है काम। जून-2020 तक पूरा किया जाना है। 3.60 करोड़ फर्नीचर, उपकरण सहित इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए किए गए हैं तय।

4 करोड़ रुपए हो चुके हैं खर्च
कॉलेज बिल्डिंग के अब तक के निर्माण पर 4 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का दावा है। पहले चरण में मिले 6 करोड़ में से अब कॉलेज प्रबंधन 50 लाख रुपए जारी करेगा, जिसके आधार पर 75 फीसदी काम होने की स्थिति में रूसा से अगली किस्त जारी की जाएगी।

तेजी लाने के चल रहे प्रयास
कॉलेज बिल्डिंग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के प्रयास चल रहे हैं। हाल ही में दिल्ली की टीम ने यहां निरीक्षण किया। प्राचार्य डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि पहली किस्त के रूप में मिली राशि का सही उपयोग हो रहा है। अब दूसरे चरण की राशि आएगी।