28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरसा हाथ में लेकर युवक को मारने साधु ने सड़क पर लगाई दौड़, देखने वाले रह गए दंग, Video Viral

-साधु ने की युवक को जान से मारने की कोशिश-युवक के पीछे फरसा लेकर साधु ने लगाई दौड़-जिसने भी देखा ये नजारा रह गया दंग-हथियारों की नुमाइश करते साधु का वीडियो हो रह वायरल

2 min read
Google source verification
News

फरसा हाथ में लेकर युवक को मारने साधु ने सड़क पर लगाई दौड़, देखने वाले रह गए दंग, Video Viral

खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। वीडियो में एक साधु युवक को काटने के लिए फरसा हाथ में लेकर सड़क पर दौड़ लगा रहा है। हड़बड़ाया युवक भी जान बचाने के लिए सड़क पर बेतहाशा की दौड़ लगाता नजर आया। बताया जा रहा है कि, वीडियो खंडवा जिले के रोशनी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले काली घोड़ी जंगल का है। मामले को लेकर कोरकू आदिवासी समाज सुधार संघ ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए साधु के खिलाफ केस दर्ज कराया है। साथ ही, उन्होंने समाज के व्यक्ति पर हमला करने वाले साधु के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

साधु का नाम पंकज गिरी महाराज बताया जा रहा है। साथ ही, ये बी बता दें कि, आरोपी पंकज गिरी का ये कोई पहला वीडियो नहीं है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले आरोपी साधु का एक और वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन चुका है। वीडियो में साधु लंबी धारदार तलवारे और अन्य हथियारों की नुमाइश करते नजर आ रहा है। फिलहाल, मामले की शिकायत के बाद खालवा पुलिस ने आरोपी साधु के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : 200 फीट गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, हादसों में तीन की मौत, VIDEO


साधु के दो वीडियो हो रहे वायरल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खालवा के रोशनी के वन क्षेत्र में राजेंद्र चौहान नामक शख्स चाय की दुकान चलाता है। 2 जुलाई की शाम करीब 4 बजे चाय की दुकान से कुछ दूरी पर कुटिया बनाकर रहने वाले साधु पंकज गिरी महाराज और राजेंद्र चौहान के बीच में विवाद हुआ। विवाद के बाद साधु ने गुस्से में फरसा निकालकर युवक को मारने का प्रयास किया। वहां पर स्थित ग्रामीणों ने युवक को बचाया। युवक इस घटना से घबरा गया था उसने पूरी घटना अपने परिजन को बताई। इसके बाद आदिवासी समाज ने थाने का घेराव कर साधु पर कार्रवाई करने की मांग की।


साधु से पूछताछ कर सकती है पुलिस

फिलहाल, पुलिस ने अब इस मामले में आरोपी साधु के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरा वीडियो जिसमें साधु तलवारों और अन्य धारदार हथियारों के साथ दिखाई दे रहा है, उसपर भी पुलिस ने संज्ञान लिया है। फिलहाल, अब पुलिस साधु के बारे में जानकारी इकट्ठी करने में जुट गई है। वहीं, अब पुलिस साधु से पूछताछ भी कर सकती है।