25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साक्षी जैन एम्स में प्रवेश पाने वाली खंडवा की पहली छात्रा

उपलब्धि: एम्स की परीक्षा में हासिल किया 144वां स्थान, साक्षी को पहली ही काउंसलिंग के लिए 4 जुलाई को बुलाया गया है दिल्ली

2 min read
Google source verification

image

Editorial Khandwa

Jun 15, 2016

khandwa

khandwa

खंडवा.
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस (एम्स) की प्रवेश परीक्षा में खंडवा की साक्षी मनीष जैन ने 144वां स्थान हासिल किया है। साक्षी ने सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। साक्षी एम्स में प्रवेश पाने वाली शहर की पहली छात्रा है। साक्षी के पिता मनीष जैन का सौंदर्य प्रसाधन से जुड़ा व्यवसाय है, वहीं उनकी मम्मी मनीषा जैन मेक-अप आर्टिस्ट हैं। देश के श्रेष्ठ 6 एम्स संस्थानों की कुल 672 सीटों के लिए 1 लाख 89 हजार 357 प्रतियोगियों के बीच साक्षी ने यह महत्वपूर्ण स्थान पाया है। 29 मई को पहली बार ऑनलाइन पैटर्न पर यह परीक्षा हुई थी जिसमें से मात्र 24 हजार 333 ने ही क्वालिफाई किया है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है पेंटिंग्स का चयन

प्रतिभाशाली साक्षी पढ़ाई में तो हमेशा अव्वल रही ही हैं, वह आर्टिस्ट भी हैं, जिसकी पेंटिंग्स का चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। उसने बचपन से ही मेडिकल प्रोफेशन में जाने का लक्ष्य निर्धारित किया और पहले ही प्रयास में देश के श्रेष्ठतम मेडिकल संस्थान में अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लिया। देश में दिल्ली के अलावा भोपाल, भुवनेश्वर, रायपुर, जोधपुर, पटना और ऋषिकेश में एम्स संस्थान हंै। साक्षी को पहली ही काउंसलिंग के लिए 4 जुलाई को दिल्ली बुलाया गया है।

शहर की पहली छात्रा, तनाव को हावी नहीं होने दिया

साक्षी की यह उपलब्धि इस मायने में महत्वपूर्ण है कि एम्स में प्रवेश पाने वाली वह शहर की पहली स्टूडेंट है, जिससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी। साक्षी ने दसवीं तक शहर की स्थानीय निजी स्कूल में शिक्षा हासिल की इसके बाद दो वर्ष कोटा में रहकर इस महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारी की। खास बात यह है कि साक्षी अपने लक्ष्य को लेकर बिलकुल आश्वस्त थी और पढ़ाई को उसने कभी तनाव नहीं बनने नहीं दिया। परीक्षा के दौरान भी वह पूरी तरह तनावमुक्त रही।

ये भी पढ़ें

image