
खंडवा. मध्यप्रदेश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं और इन सवालों के उठने की वजह है आए दिन प्रदेशभर में बेटियों के साथ हो रही घटनाएं। ऐसा ही एक मामला खंडवा जिले से सामने आया है जिसमें राह चलते एक सिरफिरे ने एक छात्रा का हाथ पकड़ लिया। इतना ही नहीं सिरफिरे ने छात्रा को हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचा और धमकी दी कि अगर उसने उसके साथ शादी नहीं की तो वो उसे जान से मार देगा। इसके साथ ही उसके माता-पिता को भी मार डालेगा। हालांकि इस घटना में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने सिरफिरे को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
'शादी नहीं करोगी तो मार डालूंगा'
20 साल की पीड़ित युवती खंडवा के एक निजी कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा है। वो कॉलेज खत्म होने के बाद दोपहर में एक फॉर्म भरने के लिए कॉलेज के पास के ही साइबर कैफे में गई थी। पीड़िता ने बताया कि कैफे में भीड़ होने के कारण वो कैफे से बाहर आकर रोड पर खड़ी हो गई इसी दौरा सिहाड़ा का रहने वाला शहबाज वहां पहुंचा और उससे छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान शहबाज ने उसके सामने प्रस्ताव इंकार किया। छात्रा ने इंकार किया और सभी को उसकी हरकत के बारे में बताने की बात कही तो आरोपी शहबाज ने उसका हाथ पकड़ लिया और अपनी ओर खींचकर बोला अगर उससे शादी नहीं की तो जान से मार देगा और माता-पिता को भी मार डालेगा।
बदनाम करने की भी दी धमकी
पीड़ित युवती ने ये भी बताया कि आरोपी शहबाज उसे बीते कई दिनों से परेशान कर रहा था। जान से मारने की धमकी देने के बाद उसने धमकाते हुए ये भी कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो ये खबर फैला देगा कि वो उससे प्यार करती है और बदनाम कर देगा। सिरफिर की हरकत देख आसपास के लोग इकहट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने आरोपी शहबाज को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं दूसरी तरफ घर पहुंचकर युवती ने मां को पूरी घटना बताई जिसके बाद मां बेटी को लेकर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
देखें वीडियो-
Published on:
04 Jan 2023 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
