18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर: यहां 459 साल से जल रही है अखंड ज्योति गुरु के कहने पर ली जीवित समाधि

सिंगाजी धाम में संत सिंगाजी के459 वे समाधी दिवस पर उमड़ेगी भक्तों की भीड़  

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rahul Singh

Aug 18, 2018

Sigangi dham

Sigangi dham

खंडवा/ बीड. निमाड़ की आस्था के प्रतीक निर्गुणी संत सिगांजी महाराज का जन्म संवत 1576 वैशाख सुदी नवमी को हुआ था। ऐसी कहा जाता है कि उनके गुरू मनरंग स्वामी ने नाराज होने के कारण संत सिंगाजी महाराज को श्राप दे दिया था, मुझे अब इस जीवन में अपना चेहरा मत दिखाना जिससे दुखी होकर गुरु आज्ञा का पालन करते हुए संवत 1616 श्रावण सुदी नवमी जीवित समाधि ले ली थी। उनके गुरु ने संत का चेहरा मरने के बाद ही देखा उसी दिन से यहां अखंड ज्योत जलाई गई है जो आज 469 साल से निरंतर जल रही है, तब से लेकर आज तक यहां एक दिन का मेला लगता है। मेले में बैतूल, खरगोन, झाबुआ, रतलाम, नीमच, सीहोर, हरदा खिरकिया, होशंगाबाद, शाजापुर, सुजालपुर सहित प्रदेश के अन्य जगह से भक्त आते हैं। संत सिगांजी के धाम में प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर 10 दिवसीय मेले का आयोजन भी किया जाता है।

सिंगाजी धाम में रविवार को निमाड की आस्था के प्रतिक निर्गुणी संत सिगांजी महाराज का 459 वा समाधी दिवस मनाया जाएगा। इस दिन संत की चरण पादुका ओर सालों से जल रही अखंड ज्योत के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से सिंगाजी के भक्त यहां आकर उनके चरणों में शीष नवाकर आशीर्वाद लेते है। इस दिन यहां कई वर्षों से एक दिन का मिनी मेला भी लगता है। हजारों की संख्या में भक्त आकर सिगांजी महाराज के दर्शन करते हैं। रविवार को यहां आसपास के क्षेत्रों सहित दूर दूर से निशान लेकर भक्त आते है। रविवार शाम को दीपस्तंभ पर 164 दीपों को प्रज्वलित कर महा आरती भी होगी। मंदिर के मंहत रतन महाराज ने बताया, संत के समाधी दिवस पर रविवार को परिसर में सुबह आरती पूजन के साथ शुरुआत होगी। दिनभर भजन कीर्तन किए जाएंगे मंदिर परिसर में हलुआ प्रसादी का वितरण भी होगा। शाम को दीप स्तंभ पर दीपों प्रज्वलित कर महा आरती की जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने की थी अब नहीं हुई पूरी
संत सिगांजी महाराज के पावन धाम में प्रति वर्ष शरद पूर्णिमा पर दस दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमे लगातार तीन साल से प्रदेश के शिक्षा मंत्री हरसूद विधायक विजय शाह मुख्य अतिथि बतौर यहां आते हैं। विगत दो वर्ष पहले उन्होंने मेले के समापन समारोह पर मंच से घोषण की थी, सिंगाजी धाम में आने वालों के लिए यहा पर सुलभ काम्पलेक्स बनाया जाएगा लेकिन अभी तक उसका निर्माण नहीं हो सका है। यहां रात में रुकने वाले भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।