19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्नेह बालाजी नगर बालाजी ग्रुप की एक नई सौगात

अशोक नगर के पास स्थित इस नई काॅलोनी का भूमि पूजन

less than 1 minute read
Google source verification
स्नेह बालाजी नगर बालाजी ग्रुप की एक नई सौगात

मेडिकल कॉलेज के पीछे अशोक नगर के पास स्थित इस नई काॅलोनी का भूमि पूजन सोमवार को किया गया।

खंडवा. शहर मे बालाजी ग्रुप द्वारा स्नेह बालाजीनगर के रुप मे एक नई सौगात दी गई है। मेडिकल कॉलेज के पीछे अशोक नगर के पास स्थित इस नई काॅलोनी का भूमि पूजन सोमवार को किया गया।
कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया कि बालाजी ग्रुप हर बार नई कॉलोनी में कुछ नया और आधुनिक देने की कोशिश करता रहा है। इस कॉलोनी को विशेष रूप से मध्यम वर्गीय परिवार को बेहतर से बेहतर स्टार सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य लेकर एक ऐसी कॉलोनी जिसमें वह सारी सुविधाएं हो जो 5 स्टार कॉलोनी में होती है. जैसे इनडोर ओपन डोर स्टेडियम, जिम, गार्डन, फाउंटेन इत्यादि के साथ एक नई तकनीक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जिससे जल को कैसे भविष्य के लिए संरक्षित किया जाए का संदेश भी रहवासियों को मिलेगा। कॉलोनी में रहवासियों के लिये बारिश के पानी के वेस्टीज को रोक कर ट्रीटमेंट कर उपयोग में लाए जाने की नई तकनीक का प्लांट इस कॉलोनी में स्थापित होगा। लक्ष्य है कि 6 माह में यह कॉलोनी पूर्ण रूप से विकसित हो जाएगी और यहां पर घर बनाने वालों को विशिष्ट सुविधाएं प्राप्त होगी जो अब तक किसी भी कॉलोनी में नहीं मिली। बेहतरीन लोकेशन के साथ पर्यावरण के अनुकूल सभी सुविधाएं मिलेंगी। बहुत ही किफ़ायती कीमत पर इंस्टॉलमेंट सुविधा के साथ यहां पर सभी साइज में प्लाट उपलब्ध हैं। इस अवसर पर बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल सहित मुकेश अग्रवाल, प्रदीप जैन, पिंकू अग्रवाल, इंजीनियर साईं तवर, सागर वर्मा, जितेंद्र पाटील, कीर्ति राज, सुनील मालवीय सहित बालाजी ग्रुप की महिला मंडल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई।