
Big decision of Indian Railway, reduced train fare
खंडवा. रेलवे प्रशासन ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 28 अप्रैल से रीवा से मुंबई के लिए स्पेशल सुपर फास्ट साप्ताहिक ट्रेन चलने का निर्णय लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रीवा से मुंबई के लिए ट्रेन संख्या 02187 रीवा-मुंबई साप्ताहिक स्पेशल प्रति गुरुवार को 28 अप्रेल से 30 जून तक शाम 4 बजे रीवा से चल कर शुक्रवार रात्रि 2 बजकर 5 मिनट पर खंडवा पहुचेंगी यहां से रवाना होकर दोपहर 12 बजे छत्रपति शिवाजी ट्रमिनल पहुंचेंगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 02188 मुंबई-रीवा साप्ताहिक स्पेशल 29 अप्रेल से 1 जुलाई के बीच छत्रपति शिवाजी ट्रमिनल से प्रति शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे चल कर खंडवा रात्रि 10 बजकर 50 मिनट आगमन कर शनिवार को सुबह 8.55 पर रीवा पहुंचेंगी। यह ट्रेन 10 ट्रिप चलाई जाएंगी। इस ट्रेन का ठहराव रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंगपुर, गाडरवाड़ा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, नाशिक, कल्याण, दादर, सीएसटीएम रहेगा। इस ट्रेन में 21 कोच रहेंगे जिसमें जनरल कोच, स्लीपर कोच,एसी-33,एसी-2, एसी-1 कोच रहेंगें।
मुंबई और मऊ के बीच 20 साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें
मध्य रेल ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस और मऊ के बीच विशेष शुल्क पर 20 सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। विवरण इस प्रकार हैं।
01051 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 28.04.2022 से 30.06.2022 (10 सेवाएं) तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.45 बजे मऊ पहुंचेगी।
01052 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी दिनांक 30.04.2022 से 02.07.2022 (10 सेवाएं) तक प्रत्येक शनिवार को मऊ से 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
हाल्ट- कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, उरई, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर, बनारस और वाराणसी
संरचना- एक एसी प्रथम, दो एसी 2-टियर, चार एसी 3-टियर, 10 शयनयान श्रेणी और 7 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड की ब्रेक वैन शामिल है।
आरक्षण- स्पेशल ट्रेन संख्या 01051 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 24.04.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों पर शुरू होगी।
Published on:
25 Apr 2022 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
