खंडवा. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आरओ एटीएम के बंद बूथ में रविवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे अचानक आग भड़क गई। आग की लपट देख आस पास मौजूद रहे वेंडर, कुली बचाव कार्य के लिए दौड़े और रेल अफसरों को खबर दी। इस बीच कुछ ऑटो चालक भी शोर सुनकर अंदर पहुंच गए थे। आग बुझाने के यहां कोई पुख्ता उपाय नहीं थे। इस बड़े घटनाक्रम में रेलवे के आपदा प्रबंधन की पोल खोलकर रख दी। कुछ रेलकर्मी अग्निशमन यंत्र लेकर आए लेकिन अनुभव नहीं होने से वह उसका उपयोग भी ठीक से नहीं कर सके। जैसे तैसे आग बुझी तो यहां लोगों ने राहत की सांस ली। इस बीच पुणे-दानापुर एक्सप्रेस को स्टेशन पर ही रोक दिया गया था। इस ट्रेन के यात्री भी आग की दहशत में बने रहे।
चालू थी सर्विस लाइन
यह बात सामने आई है कि आरओ एटीएम लंबे अर्से से बंद पड़े हैं। लेकिन इनमें विद्युत आपूर्ति के लिए लगाई गई सर्विस लाइन अब भी चालू है। यह एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। जब एटीएम बूथ बंद हो चुका है तो इसकी विद्युत आपूर्ति की लाइन को भी बंद कर देना चाहिए था। एक कयास है कि सर्विस लाइन में शार्ट सर्किट होने से आग भड़की है।
पानी भी पर्याप्त नहीं
रेलवे के पास आपदा प्रबंधन के पुख्ता उपाय नहीं होने से कुली और ऑटो चालक पानी लेने दौड़े। प्याऊ से पानी भरने में वक्त लगा तो ट्रैक पर लगे सप्लाई पाइप का उपयोग किया गया। पानी की आपूर्ति भी पर्याप्त तरीके से नहीं थी। ऐसे में आग बुझाने में काफी वक्त लग गया।
आगजनी की जांच शुरू
गनीमत रही कि आग पर काबू पा लिया गया। अब जीआरपी थाना प्रभारी बीबीएस परिहार ने बताया कि आगजनी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है। दूसरी ओर इस घटनाक्रम की सूचना के बाद भुसावल मंडल से कामर्शियल विभाग के अधिकारी खंडवा पहुंचे। उन्होंने आग लगने के कारणों को जानने का प्रयास किया और स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होने पाएं। यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा से जुड़े इस मामले में बड़ी लापरवाही भी सामने आई है।