खंडवाः अब आपको बताते हैं एक ऐसी बेटी के बारे में जिसने तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए न केवल अपना मुकाम हासिल किया बल्कि पूरे गांव के सामने एक मिसाल भी पेश की है। खंडवा के आदिवासी बहुल गांव चारखेड़ा की रहने वाली इस युवती का नाम पुनाई मंडराई है जो अब पटवारी बन गई है। पुनाई बताती है कि उनके गांव से आज तक कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं गया था। जब वो स्कूल पढ़ने जाती थीं तो गांव वाले तरह तरह के ताने देते थे और कहते थे कि सरकारी नौकरी मिलना इतना आसान नहीं होता, लेकिन पुनाई ने सभी गांव वालों को झूठा साबित करते हुए पटवारी का पद हासिल किया है। अपनी इस कामयाबी से खुश पुनाई ने पूरे गांव के लिए सामूहिक भोज का कार्यक्रम रखा है, जिसमें उसने खंडवा कलेक्टर को भी आमंत्रित किया है। देखें खबर से संबंधित वीडियो…।