
support price : Wheat sold in the market for Rs.511 more than the supp
खंडवा. बारिश, ओलावृष्टि के बाद बाजार में गेहूं के भाव बढ़ गए। मंडी में मंगलवार को गेहूं समर्थन मूल्य से 511 रुपए प्रति क्विंटल अधिक भाव में बिका। सुबह अनाज मंडी शुरू होते ही किसान 12 हजार क्विंटल से ज्यादा गेहूं लेकर पहुंचे। समर्थन मूल्य पर अब तक 7,020 क्विंटल ही गेहूं की तौल हुई है। तौल 25 मार्च से शुरू हुई है। 194 किसानों ने केंद्रों पर गेहूं बेचा है। 71 खरीदी केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए 2250 किसानों ने स्लॉट बुक किया है।
व्यापारियों ने 2638 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं की खरीदी
अनाज मंडी चार दिन से बंद रही। सुबह व्यापारी नीलामी के लिए पहुंचे। व्यापारियों ने 2638 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं की खरीदी की है। समर्थन मूल्य 2125 रुपए है। दोनों के बीच भाव का अंतर 511 रुपए प्रति क्विंटल है। मंडी में न्यूनतम भाव 1800 रुपए प्रति क्विंटल रहा। मंडी में गेहूं बेचने के लिए पहुंचे किसानों ने कहा कि समर्थन मूल्य से पिछले साल से शुरुआत से लेकर आखिरी तक भाव अच्छा रहा। लेकिन इस साल शुरुआत में निर्यात रोककर सरकार ने स्वयं बाजार में गेहूं उतार दिया। इससे भाव गिरा दिए। अब बारिश और ओलावृष्टि के कारण एक बार फिर गेहूं के भाव बढ़ने लगा है।
रबी विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जन नीति लागू
कलेक्टर ने मंडी सचिव को पत्र भेजकर कहा है कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जन नीति लागू है। औसत अच्छी गुणवत्ता के गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपए घोषित किया गया है। गेहूं का उपार्जन 25 मार्च से 10 मई तक किया जाएगा। एफएक्यू मानक की उपज समर्थन मूल्य से कम कीमत पर किसी भी मंडी में विक्रय नहीं नहीं होगी। मंडी में व्यापारियों की न्यूनतम बोली 2125 रुपए रहेगी। इससे कम कीमत पर विक्रय होने वाले गेहूं का सैंपल, किसान का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर सहित जानकारी कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
मंडी में अनाज भाव
मंडी में मंगलवार को गेहूं का न्यूनतम भाव 1800 और अधिकतम 2638 रुपए प्रति क्विंटल रहा। चना-4000 से 4818, मक्का-1850 से 2062, तुअर-6776 से 8301, सोयाबीन-4840 से 5476 रेकार्ड किया गया है।
Published on:
05 Apr 2023 11:45 am

बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
